10 टुकड़ों में बंट रहा है यह पेनी स्टॉक, 77% लुढ़क चुका है भाव, पब्लिक के पास है 100% हिस्सा
- पेनी स्टॉक मर्करी ट्रेड लिंक्स (Mercury Trade Links) ने शेयरों को बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस पेनी स्टॉक की तरफ से एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Penny Stock: पेनी स्टॉक मर्करी ट्रेड लिंक्स (Mercury Trade Links) ने शेयरों को बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस पेनी स्टॉक की तरफ से एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है।
10 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर
शेयर बाजारों को दी जानकारी में Mercury Trade Links ने बताया है कि इस समय एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जिसका बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। Mercury Trade Links ने अभी शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
11 अप्रैल को है ईजीएम
कंपनी की ईजीएम 11 अप्रैल 2025 को है। संभावना है कि इसी दिन कंपनी की तरफ से शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो सकता है। बता दें, शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल मिलने के 2 महीने के अंदर स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति है खराब
गुरुवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था। 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 19.89 रुपये के लेवल पर आ गया। 2025 में अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 77 प्रतिशत टूट चुका है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स 5.96 प्रतिशत ही लुढ़का है।
कंपनी का 52 वीक हाई 105.04 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2.24 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 27.08 करोड़ रुपये का है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। पिछली तीन तिमाही से प्रमोटर के पास कंपनी का कोई हिस्सा नहीं है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)