बुलेट ट्रेन सा भाग रहा यह रेलवे शेयर, लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 6700% उछल गया है शेयर
- कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर बुधवार को 5% चढ़कर 855.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक 'कवच' ऑर्डर मिलने के बाद आया है।

रेलवे स्टॉक कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया में बुलेट ट्रेन सी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 855.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक 'कवच' ऑर्डर मिलने के बाद आया है। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया, रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सर्विसेज बनाने और बेचने का काम करती है। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 6700 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से मिला है कवच प्रोजेक्ट
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया (Kernex Microsystems) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि KERNEX-KEC कंसोर्शियम को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से एक कवच प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंसोर्शियम को मिला यह ऑर्डर 85 करोड़ रुपये का है। इससे पहले, कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 325.33 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर ट्रेन सेट्स के लिए कवच की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है।
5 साल में 6700% बढ़ गया है कंपनी के शेयरों का दाम
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर पिछले पांच साल में 6700 पर्सेंट उछल गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 12.58 रुपये पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 855.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों में 1177 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 468 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 49 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल अब तक कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयरों में 39 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 1413.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 855.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1584 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 333.45 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।