1200 रुपये तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर
- टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयर बुधवार को 7% से अधिक चढ़कर 1073.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और 1200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 7 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 1073.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स की रेटिंग अपग्रेड कर दी है और कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 15 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा दिया है। टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1247.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 884 रुपये है।
बाय रेटिंग के साथ 1200 रुपये का टारगेट प्राइस
इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। गोल्डमैन सैक्स ने पहले कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयरों का टारगेट प्राइस रिवाइज करके 1200 रुपये कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 1040 रुपये का टारगेट दिया था। मंगलवार के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 21 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।
पांच साल में 300% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products) के शेयर पिछले पांच साल में 300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 263.97 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 1073.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 17 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर 12 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।