Ramdevbaba Solvent IPO oversubscribe 2nd day of issue check price band gmp रामदेवबाबा IPO पर टूट पड़े निवेशक, जमकर लग रहा दांव, ग्रे मार्केट में भी तूफान मचा रहा भाव, ₹85 प्राइस बैंड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ramdevbaba Solvent IPO oversubscribe 2nd day of issue check price band gmp

रामदेवबाबा IPO पर टूट पड़े निवेशक, जमकर लग रहा दांव, ग्रे मार्केट में भी तूफान मचा रहा भाव, ₹85 प्राइस बैंड

Ramdevbaba Solvent IPO: रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ 15 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन हुआ था। इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 16 April 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on
रामदेवबाबा IPO पर टूट पड़े निवेशक, जमकर लग रहा दांव, ग्रे मार्केट में भी तूफान मचा रहा भाव, ₹85 प्राइस बैंड

Ramdevbaba Solvent IPO: रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ 15 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन हुआ था। इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है। रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ को दूसरे दिन अब तक 8.99 गुना सब्सक्राइ किया जा चुका है। इसे रिटेल हिस्से को 12.34 गुना सब्सक्राइब किया गया है और एनआईआई हिस्से को 13.02 गुना बुक किया गया है। बता दें कि रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ को पहले दिन 4.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था। निवेशक इस इश्यू में गुरुवार, 18 अप्रैल तक दांव लगा सकते हैं। रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ के लिए ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 है। रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर है।

क्या चल रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, रामदेवबाबा सॉल्वेंट शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹27 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही है। यानी रामदेवबाबा सॉल्वेंट के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹112 प्रति शेयर हो सकती है। यह ₹85 आईपीओ प्राइस से 31.76% अधिक है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 अप्रैल को हो सकती है। बता दें कि इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद से 240% चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- ₹250 तक जाएगा भाव
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, ₹27 पर आया भाव

कंपनी के बारे में

इसके रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी चावल की भूसी का तेल का प्रोडक्डन, डिस्ट्रिब्यूशन, मार्केटिंग और बिक्री का कारोबार करती है। कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, एम्पायर स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड और मैरिको लिमिटेड जैसी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों को चावल की भूसी का तेल बनाती और सप्लाई करती है। इसके अलावा, कंपनी 38 डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए "तुलसी" और "सेहत" ट्रेडमार्क के तहत चावल की भूसी का तेल बनाती, बेचती है और बांटती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।