Ranjeet Mechatronics share suges 5 percent record date of 11 bonus share and 12 stock split 1 पर 1 बोनस शेयर दे रही कंपनी, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, शेयर में लगातार तेजी, ₹47 भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ranjeet Mechatronics share suges 5 percent record date of 11 bonus share and 12 stock split

1 पर 1 बोनस शेयर दे रही कंपनी, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, शेयर में लगातार तेजी, ₹47 भाव

  • Bonus share, stock split- इस साल अब तक कंपनी के शेयर 50% तक चढ़ गया और पांच दिन में कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ गए। कंपनी ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषण की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 1 बोनस शेयर दे रही कंपनी, साथ ही 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, शेयर में लगातार तेजी, ₹47 भाव

Bonus Share & Stock Split: रंजीत मेचट्रॉनिक्स के शेयर (Ranjeet Mechatronics Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 5% तक चढ़ गए और 47.46 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 50% तक चढ़ गया और पांच दिन में कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ गए। कंपनी ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषण की है।

क्या है डेट

1:1 बोनस शेयर के लिए कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बीते सोमवार, 24 मार्च को आयोजित अपनी बैठक में रिकॉर्ड डेट के रूप में 'बुधवार, 2 अप्रैल' तय किया है। रंजीत मेक्ट्रोनिक्स ने एक बयान में कहा, "बोर्ड मेंबर ने मंगलवार, 18 फरवरी, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के सदस्यों की सहमति के अधीन रिकॉर्ड डेट पर शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में जारी करने को मंजूरी दी और सिफारिश की है।" वहीं, रंजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 अप्रैल, 2025 तय की है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने किया इस कंपनी का अधिग्रहण, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹881 के पार भाव

कंपनी के शेयर

52-सप्ताह के शेयर की कीमत सीमा 59 रुपये और 27.28 रुपये है। पिछले सप्ताह शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर ने 6 महीनों में 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।एक साल में शेयर की कीमत में 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि, 3 और 5 साल की अवधि में, शेयर ने क्रमशः 373 और 137 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:₹9 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, 650% तक चढ़ चुका है भाव, आपका है भाव?

कंपनी का कारोबार

रंजीत मेचट्रॉनिक्स भारत के सबसे पसंदीदा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग और फायरफाइटिंग कॉन्ट्रैक्टर्स है। देशभर में मौजूदगी के साथ यह फर्म फायर सेफ्टी और डिटेक्शन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाली सिस्टम इंटीग्रेटर और टर्नकी प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्टर है। रंजीत मेचट्रॉनिक्स लिमिटेड (रंजीत मेचट्रॉनिक्स) के शेयर 26 सितंबर, 2018 को बीएसई एसएमई पर लिस्ट किए गए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।