₹9 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, 650% तक चढ़ चुका है भाव, आपका है भाव?
- Power stock- कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25.11% गिर गए हैं। इसका एक साल का रिटर्न 24% और तीन साल का रिटर्न 77% है। पांच साल में कंपनी के शेयर 650% चढ़ गए हैं। हालांकि, साल 2009 से अब तक इसमें 75% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 30 अक्टूबर 2009 को इस शेयर की कीमत करीबन 40 रुपये थी।

RattanIndia Power Ltd: पावर कंपनी रतनइंडिया पावर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 6% की तेजी दर्ज की गई और यह शेयर 10.31 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले बीते बुधवार को रतनइंडिया पावर का शेयर 9.67 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि कंपनी में REC की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी है और पावर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है।
क्या है डिटेल
कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25.11% गिर गए हैं। इसका एक साल का रिटर्न 24% और तीन साल का रिटर्न 77% है। पांच साल में कंपनी के शेयर 650% चढ़ गए हैं। हालांकि, साल 2009 से अब तक इसमें 75% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 30 अक्टूबर 2009 को इस शेयर की कीमत करीबन 40 रुपये थी। रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 21.1 रुपये है, जबकि स्टॉक का 52 सप्ताह का निचला स्तर 8.1 रुपये है। आज गुरुवार के कारोबार के दौरान रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,418 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी का कारोबार क्या है?
बता दें कि रतनइंडिया पावर लिमिटेड देश के पावर सेक्टर की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक है। इसकी नींव 2007 में राजीव रतन ने रखी थी। कंपनी मुख्य रूप से पावर प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूटर, कारोबार और ट्रांसमिशन में शामिल है। यह कोयला आधारित एनर्जी प्रोडक्शन पर फोकस करते हुए थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है। यह अमरावती और नासिक में स्थित अपने थर्मल पावर प्लांट से करीब 2,700 मेगावाट बिजली पैदा करती है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।