KBC Global Ltd share crash last 2 days price 1 rupees after withdraws bonus shares record date 1:1 बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट हुआ कैंसिल, शेयरों में भूचाल, लगातार लोअर सर्किट, ₹1 पर आ गया यह शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KBC Global Ltd share crash last 2 days price 1 rupees after withdraws bonus shares record date

1:1 बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट हुआ कैंसिल, शेयरों में भूचाल, लगातार लोअर सर्किट, ₹1 पर आ गया यह शेयर

  • Penny stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 2% तक टूट गए और 1.01 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। इसमें लोअर सर्किट लगा। इससे पहले बीते बुधवार को भी इसमें 2% का लोअर सर्किट लगा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
1:1 बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट हुआ कैंसिल, शेयरों में भूचाल, लगातार लोअर सर्किट, ₹1 पर आ गया यह शेयर

Penny stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल के शेयर (KBC Global Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 2% तक टूट गए और 1.01 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। इसमें लोअर सर्किट लगा। इससे पहले बीते बुधवार को भी इसमें 2% का लोअर सर्किट लगा था। कल यह शेयर 1.03 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक वजह है। दरअसल, कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट वापस ले ली है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च, 2025 को तय किया था।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने 26 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि 06 मार्च, 2025 के पत्र के संबंध में कंपनी बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए 28 मार्च, 2025 को निर्धारित 'रिकॉर्ड डेट' को वापस ले रही है।" फरवरी में केबीसी ग्लोबल ने ऐलान किया कि बोर्ड ने 1:1 रेशियो के बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 15 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "1:1 के रेशियो में पूर्ण रूप से चुकता बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की गई है। यानी 1 रुपये के प्रत्येक 1 (एक) पूर्ण रूप से चुकता इक्विटी शेयर के लिए 1 (एक) इक्विटी शेयर, जो कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।" बोनस इक्विटी शेयर 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के पात्र रिजर्व, (जिसमें फ्री रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट और कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व शामिल हैं) से आवंटित किए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कुल 261.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बोर्ड की मंजूरी के 60 दिनों के भीतर शेयर जमा किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:80% चढ़ेगा यह शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 27 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:₹32 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की ऐसी लूट कि लगा 20% का अपर सर्किट

कंपनी का कारोबार

केबीसी ग्लोबल लिमिटेड एक भारतीय रियल एस्टेट विकास और निर्माण कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में हरि गोकुलधाम, हरि विश्व, हरि ओम II और हरि सागर जैसी आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं शामिल हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय नासिक, महाराष्ट्र में स्थित है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।