प्रांतीय सम्मेलन में अंग्रेजी पाठ्यक्रम की विसंगतियों का मुद्दा उठाया
Bijnor News - बरेली में आयोजित उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षकों ने एनसीईआरटी की पुस्तकों पर चिंता जताई। शिक्षकों का कहना है कि ये पुस्तकें चरित्र निर्माण में असफल हैं और भारतीय संस्कृति के...

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बरेली में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में मंगलवार को संघ के संरक्षक एवं शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व सम्मेलन को मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण संरक्षण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, प्रांतीय संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल, प्रांतीय मंत्री सुधीर अग्रवाल, बिजनौर जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह आदि ने संबोधित किया। बिजनौर से लगभग 200 से भी अधिक व प्रदेशभर से 1800 शिक्षकों ने इसमें पहले दिन भाग लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एवं यूपी इंग्लिश स्कॉलर्स एसोसिएशन के विशेषज्ञों द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकों के अधिकांश पाठ छात्रों में चरित्र निर्माण की भूमिका निभाने में असफल हैं तथा भारतीय संस्कृति के प्रतिकूल हैं। संघ के पूर्व जिला मंत्री, बिजनौर डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि अंग्रेजी भाषा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखकों शेक्सपियर, वर्ड्सवर्थ, मिल्टन, थॉमस ग्रे आदि विश्व प्रसिद्ध कवियों के साहित्य की अनदेखी की गई है। विधायक रायबहादुर सिंह चंदेल ने आश्वासन दिया कि इन विसंगतियों को शिक्षा विभाग के निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉ. महेंद्र देव के संज्ञान में लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।