Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsInvestigation Launched into Newborn Death During Delivery at Upper Village CHC
नवजात शिशु की मौत के मामले में जांच को पहुंची टीम
Bulandsehar News - नरसेना के ऊंचागांव सीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले में तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू की। टीम में एसीएमओ, डिप्टी सीएम और सीएचसी प्रभारी शामिल हैं। जांच में पीड़ित महिला के पति और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 02:21 AM

नरसेना। ऊंचागांव सीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले में जिला स्तरीय तीन सदस्य टीम मंगलवार के शाम को जांच के लिए पहुंची। जांच टीम में शामिल एसीएमओ डाक्टर राजेश वर्मा, डिप्टी सीएम प्रवीण कुमार और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सोवीर सिंह शामिल रहे। जांच टीम ने पीड़ित महिला के पति अर्जुन और आरोपी स्टाफ नर्स से पूरे मामले में पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किए। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सीएमओ को सौंप जाएगी। इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।