Residents Struggle with Water Supply Issues Due to Broken Pipe in Valmiki Bastion कोतवाली में 15 दिनों से टूटी है पाइप लाइन, जिम्मेदार बेखबर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsResidents Struggle with Water Supply Issues Due to Broken Pipe in Valmiki Bastion

कोतवाली में 15 दिनों से टूटी है पाइप लाइन, जिम्मेदार बेखबर

Bijnor News - वाल्मीकि बस्ती में पिछले 15 दिनों से पानी की टंकी का पाइप फटने से बस्तीवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे कीचड़ और घरों में पानी की कमी हो रही है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
कोतवाली में 15 दिनों से टूटी है पाइप लाइन, जिम्मेदार बेखबर

कस्बे के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती में पिछले 15 दिनों से टंकी के पानी का पाइप फटने के कारण बस्ती वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मगर जिम्मेदार बेखबर है। पानी सड़क पर बह रहा है, पानी की बर्बादी के साथ साथ लोगों के घरों में भी आपूर्ति नहीं हो रही है। बस्तीवासियों ने बताया कि पानी की टंकी का पाइप फटने के कारण सड़क पर हर समय पानी बहता रहता है।इसके चलते सड़क पर कीचड़ हो रहा है।वही निकलने वाले राहगीरों को भी निकलने में समस्या आ रही है। बस्तीवासियों ने मामले की शिकायत कई बार की है लेकिन पाइप सही नहीं किया गया है। ग्रामीण दीपचन्द् वाल्मीकि, सोहन वाल्मीकि, रमेश वाल्मीकि, फुरकान शेख, शहजाद अलवी आदि ने टंकी का पाइप ठीक कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।