अपने मॉडल से फाइलेरिया मरीजों को जागरूक कर रही अनुराधा
Deoria News - देवरिया की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनुराधा सिंह ने फाइलेरिया मरीजों को जागरूक करने के लिए एक दृश्यात्मक मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल के माध्यम से कम पढ़े-लिखे लोगों को फाइलेरिया के कारण, बचाव और...
देवरिया, निज संवाददाता। सीएचओ अनुराशा सिंह अपने मॉडल से फाइलेरिया मरीजों को जागरुक कर रही हैं। फाइलेरिया मरीजों को घर के पास ही रोग प्रबंधन की जानकारी मिल रही है। पथरदेवा के सेमरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर अनुराधा सिंह तैनात हैं। वह मॉडल के माध्यम से कम पढ़े लिखे लोगों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक कर रही हैं। पथरदेवा ब्लॉक के सेमरी आयुष्मान स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अनुराधा सिंह ने फाइलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने को अनोखी पहल की है। उन्होंने ऐसा मॉडल तैयार किया हैं जिसे केवल देखकर भी आसानी से समझ सकते हैं। दृश्यात्मक मॉडल्स से फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग की जानकारी अब गांव के लोगों तक सीधे और सरल ढंग से पहुंच रही है।
अनुराधा सिंह के अनुसार सेमरी क्षेत्र के अधिकतर लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं। वह बैनर और पोस्टर में लिखी बातों को नहीं पढ़ पाते। इसलिए उन्होंने ऐसा माडल तैयार किया जिसे देखकर लोग आसानी से समझ जाएं और अपनी ज़िंदगी अपनाएं। इस मॉडल के ज़रिए फाइलेरिया क्या है, ये कैसे होता है, इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया जा रहा है। इसमें अगर किसी को फाइलेरिया हो जाए तो वह प्रभावित अंगों की कैसे देखभाल करेंगे तथा कौन-कौन से व्यायाम करेंगे इसके बारे में बताया जा रहा है। चित्रों के ज़रिए समझाने से बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
फाइलेरिया मरीजों को देखभाल की मिली सीख
पीएसपी की सदस्य व फाइलेरिया मरीज सुगंधी (30) बताती हैं कि पीएसपी से जुड़ने के बाद उन्हें फाइलेरिया समेत अन्य बीमारियों की गंभीरता का पता चला। सीएचओ से उन्होंने फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल और उससे जुड़ी एक्सरसाइज के तरीके सीखे हैं, जिनसे सूजन में काफी राहत मिली है। वह अन्य मरीजों को योग सिखाकर उनकी मदद कर रही हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर से फाइलेरिया मरीजों को 12 दिन की दवा घर के पास ही मिल जा रही है।
पीएसपी मंच से मिल रही ताकत
सेमरी में इस समय रोगी हितधारक मंच यानी पेसेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कुल 18 सदस्य शामिल हैं। इनमें ग्राम प्रधान, कोटेदार से लेकर फाइलेरिया मरीज, अध्यापक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, संगिनी, आंगनवाड़ी सहायिका और टीबी चैंपियन जैसे प्रतिनिधि जुड़े हैं। इस मंच का संचालन अनुराधा सिंह करती हैं। मंच के माध्यम से फाइलेरिया से जुड़ी नियमित चर्चाएं होती हैं और समुदाय को इस रोग के कारण, बचाव, इलाज और दवा सेवन के बारे में जानकारी दी जाती है। अनुराधा स्वयं लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के लिए जागरूक करती हैं।
अनुराधा सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि उनका यह प्रयास अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी लीक से हटकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
डा. हरेन्द्र, नोडल अधिकारी, वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।