व्यापार मंडल ने बिजली पोल हटाने को दिया सात दिन का अल्टीमेटम
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में उद्योग व्यापार मंडल ने रेलवे रोड पर बिजली पोल हटाने और सड़क निर्माण शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। व्यापार मंडल ने कहा कि अगर 15 अप्रैल तक पोल नहीं हटाए गए, तो 16 अप्रैल से आंदोलन...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल ने एक बार फिर रेलवे रोड का मुद्दा उठा दिया है। व्यापार मंडल ने सड़क से बिजली पोल हटाने और सड़क निर्माण शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया है। कहा गया कि बिजली पोल नहीं हटाए जाते है तो व्यापार मंडल 16 अप्रैल से आंदोलन करेगा। उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक रेलवे रोड पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने कहा कि व्यापार मंडल एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहा है। एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 13 अप्रैल को लगेगा जिसमें हड्डी रोग, हृदय, स्पाइन संबंधी विशेषज्ञ पहुंचेंगे। मरीजों की जांच के साथ अन्य समाधान के उपाय बताए जाएंगे। बैठक में रेलवे रोड का भी मुद्दा उठाया गया कि दो वर्ष बीत चुके है लेकिन अभी तक रेलवे रोड की स्थित जस की तस पड़ी है। पूर्व में 15 अप्रैल तक रेलवे रोड से बिजली पोल हटाने को कहा गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। अगर 15 अप्रैल तक पोल नहीं हटाए गए तो व्यापार मंडल 16 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगा। लालू कनौजिया, राजू गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, श्याम सुंदर गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सौरभ शुक्ला, दीपक मिश्रा, आशू मिश्रा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।