Share Market Live: चीन पर 104% टैरिफ से उठा तूफान, अमेरिका से जापान तक के हिले शेयर मार्केट
- Share Market Live Updates 9 April: ट्रंप के चीन के सामान पर 104% आयात शुल्क लगाने के ऐलान के बाद अमेरिका से लेकर जापान तक के शेयर मार्केट में उठा तूफान, आज सेंसेक्स-निफ्टी पर असर डाल सकता है।

Share Market Live Updates 9 April: ट्रंप के चीन के सामान पर 104% आयात शुल्क लगाने के ऐलान के बाद अमेरिका से लेकर जापान तक के शेयर मार्केट में उठा तूफान भारत में क्या असर दिखएगा यह तो बाजार खुलने पर ही पता चलेगा। लेकिन, अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर और डर के माहौल ने यूएस के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है। इस वजह से यूरोप और एशिया के बाजार भी लुढ़के। जापान का निक्केई 1.51% और हांगकांग फ्यूचर्स 3.1% गिरे।
1400 अंक उछलने के बाद डाऊ जोंस धड़ाम
पहले अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी आई थी। प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 1400 अंक उछल गया था, लेकिन चीन पर नया टैरिफ घोषित करते ही उसमें गिरावट आई और यह बढ़त खोकर 320 अंक टूटकर 37645 पर बंद हुआ।
485 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
एसएंडपी 500 पहली बार एक साल में 5,000 अंक से नीचे 4,982.77 बंद हुआ। एसएंडपी 500 पिछले 4 दिनों में इसने 5.83 ट्रिलियन डॉलर (करीब 485 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान झेला, जो 1950 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। यह अपने फरवरी 2024 के रिकॉर्ड स्तर से 19% नीचे है। नैस्डैक 335 अंक (2.15%) गिरकर 15,267.91 पर बंद हुआ।
टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा गिरे, जबकि हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ राहत रही। नैस्डैक पर हर 1 बढ़ते शेयर के मुकाबले 3.49 गिरते शेयर रहे। एसएंडपी 500 पर 109 शेयर साल की सबसे निचली कीमत पर पहुंचे।
टैरिफ की वजह से उठा तूफान
अमेरिका ने 10 अप्रैल से चीन के सामान पर 104% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। चीन ने इसे "ब्लैकमेल" बताते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। शुरू में उम्मीद थी कि टैरिफ टाल दिए जाएंगे, लेकिन व्हाइट हाउस के पुष्टि करने के बाद बाजार फिर गिर गया। इ
मंगलवार की गिरावट से टेक सेक्टर सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा। टेस्ला (-4.9%), एनवीडिया (-1.37%), एएमडी (-6.49%) और इंटेल (-7.36%) जैसी कंपनियों के शेयर चीन से जुड़े जोखिमों की वजह से गिरे। एप्पल के शेयर 4.98% लुढ़के, क्योंकि चीन में इसके उत्पादन और बिक्री पर असर पड़ने का डर है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।