rj mahvash spotted during csk vs pbks ipl match amid dating rumour with yuzvendra chahal चेन्नई के खिलाफ युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब को चीयर्स करती नजर आईं आरजे महवश, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025rj mahvash spotted during csk vs pbks ipl match amid dating rumour with yuzvendra chahal

चेन्नई के खिलाफ युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब को चीयर्स करती नजर आईं आरजे महवश

आरजे महवश क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाह को खारिज कर चुकी हैं लेकिन मंगलवार को वह क्रिकेटर की टीम को चीयर करती दिखीं। मुल्लांपुर स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान वह पंजाब की टीम का सपोर्ट करती दिखीं। मैच में पंजाब ने 18 रन से जीत हासिल की।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
चेन्नई के खिलाफ युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब को चीयर्स करती नजर आईं आरजे महवश

सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश यूं तो क्रिकेट युजवेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाह को खारिज कर चुकी हैं, लेकिन मंगलवार को वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को चीयर्स करती नजर आई थीं। चहल पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेलते हैं। न्यू पीसीए क्रिकेट स्डेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए मैच में पंजाब ने 18 रन से जीत हासिल की। महवश मैच के दौरान स्टेडियम में महवश की मौजूदगी चहल के साथ उनके अफेयर्स की अफवाह को पंख ही लगा रही है।

महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टेडियम से पोस्ट किया, 'जाओ पंजाब! तुम जीतो या हारो तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला! भिड़ जाओ टीम!'

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के बीच कुछ-कुछ है, इसकी सबसे पहले अफवाह तब उड़ी जब वह 10 मार्च को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ चैंपिंयंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई थीं। चहल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया। फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद महवश ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह चहल के साथ टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट करती नजर आई थीं।

युजवेंद्र चहल का हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री के साथ तलाक हुआ है। इस वजह से भी आरजे महवश के साथ उनके देखे जाने पर उनकी डेटिंग की अफवाह ने जोर पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।