RBI may cut repo rate by 25 basis points in April will relief middle class says report मिडिल क्लास को एक और बड़ी राहत देने की तैयारी, अगले महीने ऐलान संभव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI may cut repo rate by 25 basis points in April will relief middle class says report

मिडिल क्लास को एक और बड़ी राहत देने की तैयारी, अगले महीने ऐलान संभव

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने होने वाली मोनेटरी पॉलिसी कमिटी बैठक में आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है।

Varsha Pathak भाषाThu, 27 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मिडिल क्लास को एक और बड़ी राहत देने की तैयारी, अगले महीने ऐलान संभव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने होने वाली मोनेटरी पॉलिसी कमिटी बैठक में आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है। दरअसल, रिसर्च एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मोनेटरी पॉलिसी कमिटी आर्थिक बढ़ोतरी को गति देने के इरादे से अगले महीने अपनी समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकती है।

क्या है डिटेल

इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री और सार्वजनिक वित्त प्रमुख देवेंद्र कुमार पंत ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में सकल (हेडलाइन) मुद्रास्फीति घटकर 4.7 प्रतिशत रहेगी। वित्त वर्ष 2025-26 में मौद्रिक नीति में कुल मिलाकर 0.75 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, अगर अमेरिका के जवाबी शुल्क का प्रभाव अपेक्षा से अधिक हुआ, तो ऐसे में आरबीआई मौद्रिक नीति के मोर्चे पर अधिक ढील दे सकता है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की अगले वित्त वर्ष 2025-26 में छह बैठकें होगी। पहली बैठक सात से 9 अप्रैल को होनी है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने किया इस कंपनी का अधिग्रहण, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹881 के पार भाव
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में पूरी तरह बिजली सप्लाई कर रही अडानी की कंपनी, शेयरों में तेजी

रेटिंग एजेंसी ने क्या कहा?

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) अप्रैल, 2025 में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का विकल्प चुन सकती है।’’ आरबीआई ने ऊंची महंगाई दर के कारण लंबे समय तक प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया था। केंद्रीय बैंक ने मई, 2022 और फरवरी, 2023 के बीच नीतिगत दर को 2.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था।

फरवरी में रेपो रेट कम किया गया था

फरवरी, 2025 में, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत किया गया। इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 21 तिमाहियों के अंतराल के बाद चार प्रतिशत से नीचे आ जाएगी। उसे उम्मीद है कि आरबीआई वित्त वर्ष 2025-26 में तीन बार नीतिगत दर में कुल मिलाकर 0.75 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा, ‘‘फरवरी, 2025 में नीतिगत दर में कटौती के साथ कुल मिलाकर रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती होने की उम्मीद है। इससे रेपो दर 5.5 प्रतिशत और औसत मुद्रास्फीति लगभग चार प्रतिशत होगी। यानी वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक रेपो दर 1.5 प्रतिशत होगी।’’ रेटिंग एजेंसी ने कहा कि एमपीसी की फरवरी, 2025 में हुई बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि आरबीआई धीमी होती वृद्धि की गति से अवगत है। इससे पता चलता है कि कम और स्थिर मुद्रास्फीति आरबीआई का मुख्य लक्ष्य है, लेकिन मौद्रिक नीति के माध्यम से वृद्धि को समर्थन देने पर मौद्रिक नीति का ध्यान होगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।