Adani starts getting regular payments from Bangladesh adani power share surges 5 percent today बांग्लादेश में पूरी तरह बिजली सप्लाई कर रही अडानी की कंपनी, शेयरों में तेजी, ₹523 पर भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani starts getting regular payments from Bangladesh adani power share surges 5 percent today

बांग्लादेश में पूरी तरह बिजली सप्लाई कर रही अडानी की कंपनी, शेयरों में तेजी, ₹523 पर भाव

  • बांग्लादेश ने कहा कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी की पावर प्रोडक्शन यूनिट ने बकाया भुगतान न किए जाने के कारण सप्लाई आधी करने के चार महीने बाद देश को पूरी बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में पूरी तरह बिजली सप्लाई कर रही अडानी की कंपनी, शेयरों में तेजी, ₹523 पर भाव

Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर आज गुरुवार को 5% से अधिक चढ़ गए और 523.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, बांग्लादेश ने कहा कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी की पावर प्रोडक्शन यूनिट ने बकाया भुगतान न किए जाने के कारण सप्लाई आधी करने के चार महीने बाद देश को पूरी बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी है।

क्या है डिटेल

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रेजाउल करीम ने गुरुवार को कहा, "हम अडानी को नियमित भुगतान कर रहे हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब से बिजली प्राप्त कर रहे हैं।" उन्होंने भुगतान की मात्रा और पिछले बकाए का भुगतान किया गया है या नहीं, यह नहीं बताया। बीपीडीबी के डेटा से पता चलता है कि अडानी ने दो सप्ताह से अधिक पहले बिजली आपूर्ति बढ़ा दी है। अडानी पावर लिमिटेड ने नवंबर में भारत के झारखंड राज्य में अपने 1,600 मेगावाट के कोयला आधारित संयंत्र से आपूर्ति आधी कर दी थी, क्योंकि ढाका द्वारा कई बार भुगतान नहीं किया गया था, जो कि शासन में उथल-पुथल के बीच विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा था। आपूर्ति बहाल होने से बांग्लादेश को भीषण गर्मी के महीनों में ब्लैकआउट से बचने में मदद मिलेगी, जब तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (100.4 डिग्री फ़ारेनहाइट) या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने किया इस कंपनी का अधिग्रहण, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹881 के पार भाव

800 मिलियन डॉलर हो गई बकाया राशि

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि बकाया राशि, जो एक समय 850 मिलियन डॉलर को पार कर गई थी, अब 800 मिलियन डॉलर हो गई है और इसे अगले छह महीनों में चुका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीपीडीबी ने अडानी के लेंडर्स को कंपनी की कार्यशील पूंजी की कमी को कम करने के लिए आश्वस्त करने के लिए गारंटी भी प्रदान की थी। अडानी समूह की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।