share market live updates 11 march sensex nifty bse nse top losers gainers Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर, इंडसइंड बैंक के शेयर क्रैश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 11 march sensex nifty bse nse top losers gainers

Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर, इंडसइंड बैंक के शेयर क्रैश

  • Share Market Updates 11 March: 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 12.85 अंक या फिर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 74,102.32 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,497 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर, इंडसइंड बैंक के शेयर क्रैश

Stock Market Today: उठा-पटक के बाद भी आज मंगलवार को सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी थोड़ी सी बढ़त बनाने में सफल रहा। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 12.85 अंक या फिर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 74,102.32 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,497 अंक पर बंद हुआ। बता दें, सुबह स्टॉक मार्केट की स्थिति काफी खराब थी। तब से क्लोजिंग तक बाजार ने अच्छा रिकवर किया।

ये भी पढ़ें:5 दिन से टूट रहा है जोमैटो का शेयर, आज 200 रुपये से नीचे आया भाव

इंडसइंड बैंक के शेयरों में भूचाल

सेंसेक्स में आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में भूचाल आया था। इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव बीएसई में 27.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जोमैटो, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक भी मंगलवार को गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। दूसरी तरफ सनफार्मा के शेयर टॉप 30 में सबसे अधिक 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ क्लोज हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयरों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी बंद हुई है।

निफ्टी में आज 46 कंपनियों के शेयरों अपर सर्किट लगा है। जबकि 205 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। वहीं, 14 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। जबकि 200 कंपनियों के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर आ गया।

1:10 PM Share Market Live Updates 11 March: शेयर मार्केट में गिरावट बरकरार है। 25 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर इंडसइंड बैंक निफ्टी टॉप लूजर है। सेंसेक्स 142 अंक नीचे 73973 के लेवल पर है। निफ्टी भी 16 अंक नीचे 22444 के लेवल पर है। ट्रेंट 3.70 पर्सेंट ऊपर है। सन फार्मा 2.74 पर्सेंट, आईसीआईसीआई बैंक 2.09, एयरटेल 1.88 और बीपीसीएल 1.81 पर्सेंट ऊपर है।

11:30 AM Share Market Live Updates 11 March: शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर है। हालांकि, सेंसेक्स 73663 के दिन के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर 73930 पर पहुंच गया है। इसमें अभी 185 अंकों की गिरावट है। इंडसइंड बैंक 22.48 पर्सेंट लुढ़ककर 698 रुपये पर आ गया है। निफ्टी भी अब 40 अंक नीचे 22419 पर है। एक समय यह 22314 पर आ गया था।

11:05 AM Share Market Live Updates 11 March: शेयर मार्केट में रिकवरी शुरू हो गई। सेंसेक्स एक बार फिर 74000 के पार चला गया है। इसे बीच जेनसोल इंजीनियरिंग, ट्रूकैप फाइनेंस, मैगेलैनिक क्लाउड, जेटीएल इंडस्ट्रीज, इंडो यूएस बायो-टेक के शेयरों ने आज अपने नए 52 सप्ताह के निचले स्तर को हिट किया। वहीं, नितिराज इंजीनियर्स, एक्सिस टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, बोहरा इंडस्ट्रीज, स्टीलकास्ट जैसे अन्य शेयरों ने आज अपने नए 52 सप्ताह के हाई लेवल को हिट किया।

टॉप लूजर्स: बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक टॉप लूजर्स थे। बैंक निफ्टी इंडेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर थे जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक टॉप लूजर्स थे।

10:25 AM Share Market Live Updates 11 March: शेयर मार्केट में गिरावट थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन इंडसइंड बैंक के शेयरों में नुकसान बढ़कर 20 पर्सेंट से अधिक हो गया है। अब यह 20.61 पर्सेंट लुढ़क कर 715 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर जोमैटो और इन्फोसिस में 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है। सेंसेक्स 222 अंक नीचे 73892 पर है।

9:45 AM Share Market Live Updates 11 March: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, अडानी एंटरप्राइजेज और बीईएल जैसे स्टॉक्स हैं। वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर क्रैश हो गया है। इसमें 15 पर्सेंट की गिरावट है और यह निफ्टी टॉप लूजर है। इसके अलावा इन्फोसिस 3.30, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.18, विप्रो 2.47 और बजाज फिनसर्व 1.62 पर्सेंट टूट चुका है।

9:15 AM Share Market Live Updates 11 March: अमेरिका और एशिया के बाजारों के बाद घरेलू शेयर मार्केट में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 371 अंकों के नुकसान के साथ 73743 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने गिरावट का शतक लगाकर 114 अंक नीचे 22345 के लेवल से 11 मार्च के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही इंडसइंड बैंक का शेयर क्रैश हो गया। इसमें 10 फीसद की गिरावट है और यह 810.55 रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क समेत 5 अरबपतियों की दौलत में 209 अरब डॉलर की सेंध

Share Market Live Updates 11 March: अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते यूए से जापान तक के शेयर मार्केट में हाहाकार मचा है। वॉल स्ट्रीट में हाहाकार का असर आज दलाल स्ट्रीट में भी देखने को मिल सकता है। आज अमंगल की आशंका है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के प्रबल आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट रही। जबकि अमेरिकी शेयर बाजार औंधेमुंह गिरे। नैस्डैक ने सितंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय प्रतिशत गिरावट देखी।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.8 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.19 प्रतिशत और कोस्डैक 2.22 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के ट्रेड वार से हाहाकार, मंदी के भय से कांपा शेयर बाजार

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 22,346 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 169 अंकों की छूट है, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क समेत 5 अरबपतियों की दौलत में 209 अरब डॉलर की सेंध

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में पड़ने की आशंका के चलते वॉल स्ट्रीट में हाहाकार मच गया। सोमवार को भारी अमेरिकी शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। S&P 500 ने 18 दिसंबर के बाद से अपनी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट देखी और नैस्डैक ने सितंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी एकल-दिवसीय प्रतिशत गिरावट देखी।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890.01 अंक या 2.08 प्रतिशत गिरकर 41,911.71 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 155.64 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 5,614.56 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 727.90 अंक या 4 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,468.32 पर बंद हुआ।

टेस्ला औंधेमुंह गिरा

टेस्ला के शेयर की कीमत में 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 5.07 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 3.34 प्रतिशत गिर गए। डेल्टा एयर लाइन का स्टॉक 5.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि बाजार के घंटों के बाद स्टॉक 11.15 प्रतिशत गिर गया।

2022 के बाद से नैस्डैक का सबसे खराब दिन

अमेरिकी प्रौद्योगिकी शेयर सोमवार को फिसल गए, नैस्डैक ने सितंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी एकल-दिवसीय प्रतिशत गिरावट देखी, बढ़ती चिंताओं के बीच अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है। नैस्डैक 100 इंडेक्स 3.81 प्रतिशत गिर गया, जो 2022 के बाद से सबसे अधिक है, गेज के मूल्य में $1 ट्रिलियन से अधिक का सफाया कर रहा है। सूचकांक अब 19 फरवरी के रिकॉर्ड से 12 प्रतिशत नीचे है।

दूसरी ओर सोमवार को सेंसेक्स 217.41 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,115.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 92.20 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,460.30 पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।