5 दिन से टूट रहा है जोमैटो का शेयर, आज 200 रुपये से नीचे आया भाव, टेंशन में निवेशक
- Zomato share price : जोमैटो के शेयरों की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान यह स्टॉक 11 प्रतिशत से अधिक टूटा है।

Zomato share price : जोमैटो के शेयरों की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान यह स्टॉक 11 प्रतिशत से अधिक टूटा है। बता दें, कंपनी के शेयर आज यानी मंगलवार को एक वक्त पर 200 रुपये के नीचे चले आए थे।
बीएसई में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयर 206.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 199.75 रुपये के लेवल पर आ गया। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ी सी रिकवरी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 206 रुपये के आस-पास दोपहर 2.26 मिनट पर ट्रेड कर रहे थे।
जोमैटो का बदल रहा है नाम
कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि शेयरहोल्डर्स ने इटरनल नाम की मंजूरी दे दी है। कंपनी का यह नया नाम कॉरपोरेट के लिए प्रयोग किया जाएगा। हालांकि, इसका प्रभाव जोमैटो के ऐप और ब्रांड पर नहीं पड़ेगा।
दिसंबर तिमाही में जोमैटो का प्रदर्शन कैसा था?
सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57 प्रतिशत की गिरावट आई थी। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान इस कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सितंबर तिमाही में जोमैटो का नेट प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर भी जोमैटो का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर में 66.5 प्रतिशत गिर चुका है।
कंपनी का प्रॉफिट गिरने के पीछे की वजह ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म पर खर्च बढ़ना है। बता दें, अक्टूबर से दिसंबर के दौरान इस कंपनी का कुल रेवन्यू 64.90 प्रतिशत के इजाफे के साथ 5405 करोड़ रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।