Share Market : 73000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, गिरावट का सिलसिला जारी
- Stock Market Today: शेयर बाजार आज फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत या फिर 96.01 अंक की गिरावट के साथ 72,989.93 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 36.65 अंक या फिर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 पर बंद हुआ है।

Stock Market Today: शेयर बाजार आज फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत या फिर 96.01 अंक की गिरावट के साथ 72,989.93 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 36.65 अंक या फिर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 73,033.18 अंक रहा था। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 22,105.05 अंक रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, जोमैटो के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व के शेयर 2.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एचसीएल टेक के शेयरों में भी करीब 3 प्रतिशत की की गिरावट देखने को मिली है।
निफ्टी के डाटा के अनुसार 13 कंपनियों शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। वहीं, 486 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ कंपनी आज 184 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर लगा है। जबकि महज 95 कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच कर बंद हुआ है।
11:30 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट में गिरावट बरकरार है। सेंसेक्स अभी भी 73000 के नीचे ही है। इसमें 130 अंकों की गिरावट है और 72955 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 22071 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट बजाज ऑटो 3.27 पर्सेंट नीचे 7462.9 रुपये पर आ गया है। हीरो मोटोकॉर्प में 2.36, नेस्ले में 2.34 और बजाज फिनसर्व में 2.05 पर्सेंट की गिरावट है।
10:30 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट फिर डगमगाने लगा है। सेंसेक्स एक बार फिर से 73000 के नीचे आ गया है। इसमें 216 अंकों की गिरावट है और 72869 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 22057 पर है।
10:05 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट में थोड़ी रिकवरी नजर आ रही है। अब सेंसेक्स में गिरावट केवल 84 अंकों की रह गई है। सेंसेक्स 73001 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 42 अंक नीचे 22077 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर एसबीआई है, जिसमें 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी है। इसके बाद बीईएल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और अडानी एंटरप्राइजेज है।
9:15 AM Share Market Live Updates 4 March: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला आज भी नहीं थमा। मंगलवार 4 मार्च को बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 268 अंकों के नुकसान के साथ 72817 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी ने 144 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21974 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 4 March: घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज यानी मंगलवार 4 मार्च को भी अमंगल के संकेत हैं। बढ़ते ट्रेड एंड टैरिफ वार की चिंताओं के बीच ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आ सार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ।
लगातार पांच माह की 29 साल की रिकॉर्डतोड़ गिरावट
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 112 अंक के नुकसान में रहा। इसके साथ ही लगातार पांच माह की 29 साल की रिकॉर्डतोड़ गिरावट के बाद छठे महीने का खाता भी गिरावट के साथ खुला। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2025 में हर दिन औसतन 2700 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
शिखर से 4273 अंक लुढ़क चुका है निफ्टी
निफ्टी ने पिछले साल 27 सितंबर को 26277. 35 का शिखर बनाया था, वहां से यह सूचकांक 4273 अंक यानी 16 फीसदी गिर चुका है। वहीं, सेंसेक्स में 85,978.25 अंक के शिखर से 13200 अंक यानी 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
आज के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
मैक्सिको और कनाडा पर ट्रंप के टैरिफ के बाद वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात नुकसान के चलते एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 1.03 फीसद की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.61 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 फीसद और कोस्डैक 1.43 फीसद गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत की ओर इशारा किया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,100 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 160 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसद टैरिफ की शुरुआत की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 649.67 अंक या 1.48 फीसद लुढ़क कर 43,191.24 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 104.78 अंक या 1.76 फीसद गिरकर 5,849.72 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 497.09 अंक या 2.64 फीसद टूटकर 18,350.19 पर बंद हुआ।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।