इन 10 शेयरों पर आज फिदा हैं 2 एक्सपर्ट्स, दे रहे खरीदारी की सलाह, चेक करें डिटेल
- Stocks to Buy: ब्लू स्टार, सफायर फूड्स इंडिया, ग्लोबल हेल्थ, अवंती फीड्स, एथर इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और बाटा इंडिया

Stocks to Buy: शेयर मार्केट के 2 एक्सपर्ट्स आज 10 शेयरों पर फिदा हैं। दोनों इन 10 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और बाटा इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। सुमित बगड़िया ने आज खरीदने के लिए पांच ब्रेकआउट शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है। इनमें ब्लू स्टार, सफायर फूड्स इंडिया, ग्लोबल हेल्थ, अवंती फीड्स और एथर इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के स्टॉक
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): बगड़िया ने बीईएल को 257.40 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 275 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 248 रुपये पर रखा है।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड: बगड़िया ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को 976.05 में खरीदने की सलाह दी। 1044 के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस 942 पर लगाने को कहा है।
बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक
ब्लू स्टार: बगड़िया ने ब्लू स्टार को 2036.6 में खरीदने, टार्गेट 2199 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1965 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
सफायर फूड्स इंडिया: 326.05 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 350 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 315 रुपये पर लगाना न भूलें।
ग्लोबल हेल्थ: 1213.4 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1300 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1170 रुपये पर लगाकर चलें।
अवंती फीड्स: इसे 727.75 में खरीदें, लक्ष्य 780 का रखें और स्टॉप लॉस 700 रुपये पर लगाना न भूलें।
एथर इंडस्ट्रीज: इस स्टॉक को 895.95 में खरीदें, लक्ष्य 960, और स्टॉप लॉस 860 रुपये पर लगाकर चलें।
गणेश डोंगरे के शेयर
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm): डोंगरे ने पेटीएम को 728 में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस 710 और टार्गेट 755 रुपये का रखा है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL): डोंगरे ने 112 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 102 रुपये पर रखते हुए सेल को 106 रुपये में सेल खरीदने की सलाह दी है।
बाटा इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने 1295 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1225 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए बाटा इंडिया को 1255 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।