hdfc bank announced q4 result bank will give 19-5 rupees dividend देश के दिग्गज बैंक ने डिविडेंड देने का किया है ऐलान, जानें हर शेयर पर कितना फायदा, Share-market Hindi News - Hindustan

देश के दिग्गज बैंक ने डिविडेंड देने का किया है ऐलान, जानें हर शेयर पर कितना फायदा

  • प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 19.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 2.11 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 April 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
देश के दिग्गज बैंक ने डिविडेंड देने का किया है ऐलान, जानें हर शेयर पर कितना फायदा

Dividend Stock: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,622.38 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 17,257.87 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर तिमाही में 16,372.54 करोड़ रुपये था। बैंक ने पिछले साल जुलाई में अपनी होम लोन केंद्रित मूल कंपनी एचडीएफसी का विलय कर लिया था।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है इस बैंक का शेयर, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

समीक्षाधीन तिमाही में इसकी मूल शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 29,080 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अन्य आय बढ़कर 18,170 करोड़ रुपये हो गईं। बैंक ने कुल संपत्ति पर अपना मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.44 प्रतिशत बताया है। सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अनुपात 1.26 प्रतिशत से घटकर 1.24 प्रतिशत पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:3 महीने में पैसा डबल, इस खबर के बाद शेयरों का मची लूट, 15% चढ़ा भाव

डिविडेंड दे रहा है बैंक (HDFC Bank Dividend)

बैंक की तरफ से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है। एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 1 रुपये पर 19.5 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। शुक्रवार को बैंक के शेयरों का भाव 2.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1531.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते एक साल के दौरान बैंक के शेयरों का भाव 8.1 प्रतिशत गिरा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।