force motors share price jumped 15 percent after one news money doubled in just 3 months 3 महीने में पैसा डबल, इस खबर के बाद शेयरों का मची लूट, 15% चढ़ा भाव, Share-market Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारforce motors share price jumped 15 percent after one news money doubled in just 3 months

3 महीने में पैसा डबल, इस खबर के बाद शेयरों का मची लूट, 15% चढ़ा भाव

  • बीते कुछ महीनों के दौरान फोर्स मोटर्स के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। महज 3 महीने के दौरान ही कंपनी ने निवेशकों को 160 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत की उछाल के बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on
3 महीने में पैसा डबल, इस खबर के बाद शेयरों का मची लूट, 15% चढ़ा भाव

force motors share price: शुक्रवार जिन कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली उसमें फोर्स मोटर्स एक है। बीएसई में यह स्टॉक 15.36 प्रतिशत की उछाल के बाद 9320.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों के दौरान शानदार ही रहा है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार की तेजी के पीछे की क्या वजह है?

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

क्या है वो खबर?

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 26 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग में चौथी तिमाही के नतीजों को अप्रूवल दिया जाएगा। यानी इसी मीटिंग के बाद पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के नतीजे सामने आएंगे। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में तिमाही नतीजे मजबूत रहेंगे।

इसके अलावा कंपनी की तरफ से 26 अप्रैल 2024 को डिविडेंड का ऐलान भी किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:10 रुपये में अपने शेयर बेच रही है दिग्गज कंपनी, दांव लगाने का आखिरी मौका

शेयर बाजार में कंपनी दबदबा

बोर्ड की मीटिंग के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 9494.35 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले कंपनी का उच्चतम स्तर 9261.80 रुपये (8 अप्रैल 2024) था। बता दें, इस स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1259.10 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:5 महीने में 400% का रिटर्न, अब आई खुश कर देने वाली बड़ी खबर

बीते 3 महीने के दौरान ही पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने डबल कर दिया है। इस दौरान फोर्स मोटर्स के शेयरों में 160 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी ने 630 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।