SIS Cash Service Limited filed for ipo to SEBI company plans to raise 100 crore rupee form fresh Issue IPO के लिए इस कंपनी ने किया आवेदन, फ्रेश इश्यू से 100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश, OFS की भी तैयारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SIS Cash Service Limited filed for ipo to SEBI company plans to raise 100 crore rupee form fresh Issue

IPO के लिए इस कंपनी ने किया आवेदन, फ्रेश इश्यू से 100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश, OFS की भी तैयारी

  • SIS Cash Service Limited IPO: एसआईएस कैश सर्विसजे लिमिटेड ने 29 मार्च को सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी का आईपीओ 10 रुपये के फेस वैल्यू पर आ सकता हौ। आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3715,150 शेयर ऑफर फार बेचने की तैयारी है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 29 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
IPO के लिए इस कंपनी ने किया आवेदन, फ्रेश इश्यू से 100 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश, OFS की भी तैयारी

SIS Cash Service Limited IPO: एसआईएस कैश सर्विसजे लिमिटेड ने 29 मार्च को सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी का आईपीओ 10 रुपये के फेस वैल्यू पर आ सकता हौ। आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3715,150 शेयर ऑफर फार बेचने की तैयारी है। कंपनी के प्रमोटर ये शेयर बेच रहे हैं।

ऑफर फॉर सेल के तहते एसआईएस लिमिटेड 17,95,346 शेयर बेच सकते हैं। वहीं, एसएमसी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड 19,19,804 शेयर बेच सकते हैं।

इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो सकता है। 75 प्रतिशत कम से कम हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स और रिटेल निवेशकों को कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का बुरा हाल, 2025 में 24% गिरा भाव

SIS Cash Service Limited IPO: एसआईएस कैश सर्विसजे लिमिटेड ने 29 मार्च को सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है। कंपनी का आईपीओ 10 रुपये के फेस वैल्यू पर आ सकता हौ। आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3715,150 शेयर ऑफर फार बेचने की तैयारी है। कंपनी के प्रमोटर ये शेयर बेच रहे हैं।

ऑफर फॉर सेल के तहते एसआईएस लिमिटेड 17,95,346 शेयर बेच सकते हैं। वहीं, एसएमसी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड 19,19,804 शेयर बेच सकते हैं।

इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो सकता है। 75 प्रतिशत कम से कम हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स और रिटेल निवेशकों को कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा दिया जा सकता है।

|#+|

आईपीओ के पैसे का उपयोग क्या करेगी कंपनी?

29.81 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया को खत्म करने के लिए करेगी, साथ जनरल कॉरपोरेट के लिए भी होगा। वहीं, 37.59 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय आदि के लिए होगी। DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

एसआईएस कैश सर्विसेज लिमिटेड देश की अग्रणी कैश लॉजिस्टिक्स सॉल्यूसशंस कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवन्यू के मामले में कंपनी अपने सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एसआईएस कैश सर्विसेज लिमिटेड का रेवन्यू वित्त वर्ष 2023 में 543.03 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, जोकि वित्त वर्ष 2024 में 633.83 करोड़ रुपये रहा है। या सालाना आधार पर 16.72 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 18.85 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का 50.16 करोड़ रुपये प्रॉफिट रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।