₹90 पर जा सकता यह शेयर, 11 महीने में ही 150% चढ़ चुका है भाव, ₹33 पर था दाम
- Small Cap Stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics share price) के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 84.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Small Cap Stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics share price) के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 84.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। अब तक यह शेयर 150% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 33 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आनंद राठी रिसर्च को 10% और बढ़ोतरी की उम्मीद है। आनंद राठी रिसर्च ने 1 महीने की समय सीमा दी है, जिसके बाद वह एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स को ₹90 का टारगेट प्राइस है।
क्या है डिटेल
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर की कीमत अब ₹84 के स्तर के करीब कारोबार कर रही है। इस शेयर में सितंबर 2024 से अब तक देखे गए ₹114-115 के उच्च स्तर से सुधार हुआ है, फिर भी दिसंबर 2024 में देखे गए ₹32 के स्तर से अभी भी कई गुना ऊपर है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹84.10 पर खुला, जो पिछले दिन के शेयर के ₹84 के बंद प्राइस से थोड़ा अधिक है। इसके बाद एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बढ़कर ₹84.91 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 114.74 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 31.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,013.17 करोड़ रुपये है।
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में
लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) वीडियो डिस्प्ले और लाइट प्रोडक्ट एक भारतीय फर्म एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित किए जाते हैं। ऑटोमोबाइल, चिकित्सा इक्विपमेंट और एलईडी प्रोडक्ट कंपनी के तीन कारोबारी सेगमेंट बनाते हैं।