घुटनों पर शेयर बाजार, निवेशकों के लिए बना ‘काला सोमवार’, अब क्या है आगे की राह?
- बीएसई सेंसेक्स आज 3939.68 अंक की गिरावट के साथ 71,425.01 अंक के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। निफ्टी भी आज 4 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। बता दें, एनएसई आज 973.55 अंक लुढ़क एक वक्त पर 21930.90 पर पहुंच गया था। एनएसई का इंट्रा-डे लो लेवल 21,743.65 अंक रहा है।

Stock Market: स्टॉक मार्केट में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स आज 3939.68 अंक की गिरावट के साथ 71,425.01 अंक के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। निफ्टी भी आज 4 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। बता दें, एनएसई आज 973.55 अंक लुढ़क एक वक्त पर 21930.90 पर पहुंच गया था। एनएसई का इंट्रा-डे लो लेवल 21,743.65 अंक रहा है। आइए समझते हैं इस भारी गिरावट के पीछे की बड़ी वजह क्या है?
1- डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह मचा से हाहाकार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से अमेरिका के साथ कारोबार करना वाले देशों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ट्रंप ने भारत पर 28 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। जिसकी वजह से गार्मेंट्स आदि इंडस्ट्रीज पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि, यह वियतनाम, चीन जैसे देशों से कम टैरिफ है।
सेंसेक्स में आज टॉप 30 में से सभी 30 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ सुबह ट्रेड कर रहे थे। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 10-10 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया था।
2- दुनिया भर के मार्केट में गिरावट
आज टोक्यो निक्की 225 इंडेक्स में आज करीब 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हमेशा दुनिया के बाजार से हटकर चलने वाला चीन का मार्केट भी लुढ़क गया है। हॉन्ग कॉन्ग इंडेक्स 9.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,703.30 अंक तक लुढ़क गया था। बता दें, साउथ कोरिया का मार्केट 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
3- FII ने भी दी है टेंशन
सितंबर से ही एफआईआई लगातार भारतीय शेयर बाजार के लिए सिरदर्द बना हुआ है। लगातार FII भारतीय मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। जिसका भी बुरा असर इंडियन स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है।
अब क्या करें निवेशक?
ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट की उम्मीद की जा रही थी। मौजूदा स्थिति में निवेशकों को ‘वेट एंड वाच’ के सिद्धांत पर चलना होगा। मार्केट में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। आने वाले कुछ महीनों में जब ट्रंप के टैरिफ ऐलान के असर का आकलन हो जाएगा तब शायद मार्केट की स्थिति में सुधार हो सकता है।
सोने में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं निवेशक
इस समय सोने में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं। गोल्ड अपने आल टाइम हाई से लुढ़क गया है। शेयर बाजार में गिरावट के बीच गोल्ड एक सुरक्षित निवेश के तौर देखा जा सकता है। गोल्ड वैसे भी एक आकर्षक निवेश माना जाता है।
एफडी में निवेश का विकल्प
बाजार में गिरावट के बीच फिक्सड डिपॉजिट भी एक बेहतर निवेश का विकल्प है। मौजूदा समय में कई बैंक एफडी पर अच्छा और बेहतर रिटर्न निवेशकों को दे रहे हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।