LG से टाटा कैपिटल तक, शेयर बाजार के बदले हालात में इन 5 कंपनियों का IPO दस्तक देने को तैयार
- आने वाले समय में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आने जा रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एनएसई, एनएसडीएल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बोट, एलटी, रिलायंस जियो, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, एथर एनर्जी, जेप्टो, फोनपे, टाटा कैपिटल और फ्लिपकार्ट शामिल है।

IPO: मौजूदा समय में प्राइमरी मार्केट पूरी तरह से ठंडा पड़ा हुआ है। लेकिन आने वाले समय में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आने जा रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एनएसई, एनएसडीएल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बोट, एलटी, रिलायंस जियो, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, एथर एनर्जी, जेप्टो, फोनपे, टाटा कैपिटल और फ्लिपकार्ट शामिल है। ऐसे में इन कंपनियों के आईपीओ के आने से सेंकेंड्री मार्केट में भी हलचल देखने को मिल सकती है।
मेनबोर्ड आईपीओ में आई कमी
मौजूदा समय में शेयर बाजार के बदले हालात की वजह से मेनबोर्ड आईपीओ में गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रमोटर्स और इंवेस्टमेंट बैंकर्स मौजूदा समय में इंतजार करने का तरीका अपना रहे हैं। इन कंपनियों की निगाह इस बात पर भी है कि एफआईआई की बिकवाली में कमी आए, ट्रंप के टैरिफ प्लान की पूरी तरह से पता चल पाए। एक बार इन तमाम विषयों पर स्पष्टता आने के बाद ही किसी दिग्गज कंपनी के आईपीओ की उम्मीद करनी चाहिए। माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कई कंपनियों के आईपीओ दस्तक दे सकते हैं।
बाजार आया रिकवरी के मोड पर
वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के बीते निफ्टी में बीते 2 से 3 हफ्तों के दौरान रिकवरी देखने को मिली है। मार्च 21964 अंक से निफ्टी में 1400 अंक या फिर 6.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ट्रेंड टेंशन और अमेरिका की पॉलिसी की वजह से वैश्विक स्तर पर मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी घरेलू शेयर बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
जिन 5 बड़े आईपीओ का इंतजार निवेशक बेसब्री से कर रहे हैं उसमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एनएसडीएल, टाटा कैपिटल, बोट और जेएसडब्ल्यू सीमेंट है। बता दें, एलजी के प्रस्तावित आईपीओ में 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फार सेल के जरिए हो सकती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)