Paytm में 10 करोड़ का कैशबैक घोटाला, कई कर्मचारी को किया बर्खास्त
ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम में 10 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। इस खुलासे के बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को...

ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम में 10 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। इस खुलासे के बाद कंपनी ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।
पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैशबैक के जरिये यह घपला किया गया। इसका खुलासा छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कैशबैक का बड़ा हिस्सा मिलने की जांच के बाद हुआ।
उन्होंने कहा कि जांच में कंपनी के कुछ कर्मचारियों और विक्रेताओं की साठगांठ सामने आई। यह धोखाधड़ी निश्चित तौर पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की है। शर्मा ने कहा, कंपनी सुनिश्चित करेगी कि हमारे प्लेटफार्म पर सिर्फ ब्रांड विक्रेता रहें। इससे पहले भी कंपनी में डाटा चोरी का बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
- दुकानदारों को अधिक कैशबैक से मिलने पर गड़बड़ी का पता चला
- कुछ कर्मचारियों और दुकानदारों ने मिलकर दिया घपले को अंजाम