बीएसई-एनएसई पर दिखेगा अमेरिकी शेयर मार्केट के तूफान का असर
Share market Today: वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स डाऊ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज यानी बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट( BSE-NSE) पर देखने को मिल सकता है।
अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को हाहाकार मच गया। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स डाऊ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज यानी बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में बयान से पहले डॉऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1.04 फीसद का गोता लगाया। यह इंडेक्स 404 अंक टूटकर 38585 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी एक फीसद से अधिक गिरावट रही। एसएंडपी 52 अंक नीचे 5078 के लेवल पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट नैस्डैक में हुई। नैस्डैक 1.65 पर्सेंट या 267 अंकों के नुकसान के साथ 15939 के स्तर पर बंद हुआ।
क्यों आई गिरावट
आने वाले दिनों में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कांग्रेस की बयान से पहले बाजार ऊंचाई से फिसलने लगे। दूसरी ओर 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड घटकर 4.168% रह गई। पॉवेल बुधवार को अमेरिकी हाउस वित्तीय सेवा समिति के समक्ष बयान देंगे, उसके बाद गुरुवार को बैंकिंग, आवास और शहरी मामलों पर अमेरिकी सीनेट समिति के समक्ष बयान देंगे।
चार दिन से तेजी थमी: घरेलू शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों से जारी रिकॉर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और सेंसेक्स 195 अंक के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी 22,400 के नीचे आ गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट आई।
सेंसेक्स 195.16 अंक की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय सेंसेक्स 460.04 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 49.30 अंक की गिरावट के साथ 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे।