share rose from rs 2 and 50 paisa to rs 1181 this penny stock turned rs 1 lakh into rs 4 crore 72 lakhs 2.50 से ₹1,181 पर पहुंचा शेयर, इस पेनी स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया ₹4.72 करोड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share rose from rs 2 and 50 paisa to rs 1181 this penny stock turned rs 1 lakh into rs 4 crore 72 lakhs

2.50 से ₹1,181 पर पहुंचा शेयर, इस पेनी स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया ₹4.72 करोड़

Multibagger Penny Stocks: अगर किसी ने 2014 में डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके एक लाख ₹4.72 करोड़ बन गए होते।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
2.50 से ₹1,181 पर पहुंचा शेयर, इस पेनी स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया ₹4.72 करोड़

Multibagger Penny Stocks: अगर किसी ने 2014 में डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके एक लाख ₹4.72 करोड़ बन गए होते। यह कोई किस्सा नहीं, बल्कि डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों की असली कहानी है। यह पेनी स्टॉक पिछले 11 सालों में 46,740% का चमत्कारी रिटर्न दे चुका है। आइए, जानें इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में सबकुछ...

शेयर प्राइस हिस्ट्री

मई 2014 में डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड शेयर की कीमत महज ₹2.50 थी। अप्रैल 2025 इसकी कीमत ₹1,181 पर पहुंच गई इस इवधि में इसने ₹1 लाख को ₹4.72 करोड़ (लगभग 47,240 गुना) में बदल दिया।

शेयर में उतार-चढ़ाव जारी

24 अप्रैल 2024 को इंट्राडे में शेयर ₹1,181 के हाई के बाद ₹1,161 पर बंद हुआ। आज 28 अप्रैल को यह 1.26 पर्सेंट ऊपर 1112.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 5 साल में इसने 6,187% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में 13.39 फीसद टूटा भी है। इस साल अबतक इसमें करीब 23 पर्सेंट की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1,736.90 रुपये और लो 926.90 रुपये है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में लौटी बहार, सेंसेक्स 80300 के पार, रिलायंस में उछाल

क्यों है खास यह स्टॉक?

1. IT इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत पकड़: क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी और डेटा सेंटर सॉल्यूशन में विशेषज्ञता।

2. ग्रोथ का लगातार ट्रैक रिकॉर्ड: पिछले 5 सालों में 58x रिटर्न।

3. सरकारी और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स: टाटा कंसल्टेंसी, IBM और सरकारी संस्थानों के साथ पार्टनरशिप।

निवेशकों के लिए सलाह

लॉन्ग-टर्म पोर्टफोलियो के लिए अच्छा ऑप्शन, लेकिन शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव रह सकता है।

पेनी स्टॉक्स में रिस्क: ये शेयर अत्यधिक अस्थिर होते हैं। निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें।

टेक्निकल एनालिसिस: 2024 में कीमतों में गिरावट के बावजूद, लॉन्ग-टर्म ट्रेंड बुलिश है।

आगे क्या?

इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी का लक्ष्य रेवेन्यू में 25% और प्रॉफिट में 30% की वृद्धि का है। कंपनी नए प्रोजेक्ट्स के तहत 5G टेक्नोलॉजी और AI-बेस्ड सॉल्यूशन पर फोकस कर रही है।

डिस्क्लेमर: यह स्टॉक उन निवेशकों के लिए है जो हाई रिस्क-हाई रिटर्न को हैंडल कर सकते हैं। किसी भी कदम से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।