50 रुपये से कम इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक, आज लगा अपर सर्किट, एक्सपर्ट बुलिश
- Suzlon Energy Ltd Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 58 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।

Suzlon Energy Ltd: शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। अडानी ग्रुप सहित कई कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल की वजह से निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है। पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। उसमें सुजलॉन एनर्जी एक है। आज कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं।
50 रुपये पहुंचा सुजलॉन एनर्जी का भाव
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज खुलते ही अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 49.99 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 52 वीक हाई 50.72 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 10.86 रुपये प्रति शेयर है।
एक्सपर्ट बुलिश
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनले सुजलॉन एनर्जी को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि स्टॉक का भाव 58.50 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। जोकि सोमवार की कीमत से 17 प्रतिशत अधिक है। मॉर्गन स्टेनले की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन साल में कंपनी 57 प्रतिशत के सीएजीआर के साथ ग्रोथ कर सकता है।
सुजलॉन एनर्जी मौजूदा समय में कर्ज मुक्त है। कंपनी ने QIP और राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाए थे। मार्च तिमाही के अंत में कंपनी का नेट कैश 1100 करोड़ था। कंपनी को अगले 5 साल में 32 गीगावाट का काम मिल सकता है।
शेयर बाजार में धमाकेदार रिटर्न
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 26.9 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है। बता दें, बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 354 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।