टाटा की इस कंपनी को हुआ ₹12380 करोड़ का मुनाफा, अब ₹76 डिविडेंड का ऐलान
- TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं।

TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही के नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं। टाटा समूह की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़ गया और यह 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11,058 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बता दें कि कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही 76 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
कंपनी ने क्या कहा
टीसीएस ने गुरुवार को बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 65,216 करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में 61,445 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 45,658 करोड़ रुपये से 6.33 प्रतिशत बढ़कर 48,550 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने साथ ही बताया, दिसंबर तिमाही के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक घटकर 6,07,354 रह गई।
डिविडेंड भी दे रही कंपनी
कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के रूप में 10 रुपये प्रति शेयर और स्पेशल डिविडेंड के रूप में 66 रुपये प्रति शेयर भुगतान करने का ऐलान भी किया है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% तक गिरकर 4,044 रुपये पर बंद हुए हैं।