Mahindra will buy 58 96 percent stake in SML Isuzu Ltd company anounced on saturday महिंद्रा करेगी इस दिग्गज कंंपनी का टेकओवर, 59.96% हिस्सा खरीदने का ऐलान, आएगा ओपन ऑफर भी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahindra will buy 58 96 percent stake in SML Isuzu Ltd company anounced on saturday

महिंद्रा करेगी इस दिग्गज कंंपनी का टेकओवर, 59.96% हिस्सा खरीदने का ऐलान, आएगा ओपन ऑफर भी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd) ने SML Isuzu Ltd में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 555 करोड़ रुपये खर्च करेगी। शनिवार को यह जानकारी सामने आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा करेगी इस दिग्गज कंंपनी का टेकओवर, 59.96% हिस्सा खरीदने का ऐलान, आएगा ओपन ऑफर भी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd) ने SML Isuzu Ltd में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 555 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेबी के नियमों के अनुसार कंपनी के टेकओवर के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी। बता दें, इस डील की जानकारी शनिवार, 27 अप्रैल को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सभी के साथ साझा किया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा इस डील के तहत एसएमएल के प्रमोटर सुमितो कॉरपोरेशन से 43.96 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी। वहीं, SML Isuzu Ltd के पब्लिक शेयर होल्डर्स से कंपनी 15 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा को इसके बाद 26 प्रतिशत हिस्सा खरीदना ही होगा। सेबी के नियमों के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा को अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाना होगा।

ये भी पढ़ें:267% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पोजीशन होगी मजबूत

इस प्रस्तावित अधिग्रहण से महिंद्रा एंड महिंद्रा की 3.5 टन कॉमर्शियल सेगमेंट में स्थिति और मजबूत हो जाएगी। मौजूदा समय में महिंद्रा एंड महिंद्रा का इस सेगमेंट में 3 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, 3.5 टन एलसीवी सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है। बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि इस अधिग्रहण के बाद उनका मार्केट शेयर 6 प्रतिशत हो जाएगा।

दिग्गज कंपनी है SML Isuzu

SML Isuzu एक स्थापित और लोकप्रिय ब्रांड है। कंपनी की मौजूदगी देश भर में है। SML Isuzu आईएलसीवी सेगमेंट में एक लीडिंग कंपनी है। बस सेगमेंट में SML Isuzu की कुल हिस्सेदारी 16 प्रतिशत की है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपननी का ऑपरेटिंग रेवन्यू 2196 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, EBITDA इस दौरान 179 करोड़ रुपये रहा था।

शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयर बीएसई में 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2862.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक साल के दौरान 36 प्रतिशत की तेजी आई है। अब सोमवार यानी कल कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।