दौड़ती बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत
Firozabad News - अरांव क्षेत्र में एक तेज गति से चल रही बाइक से गिरने पर 60 वर्षीय रत्ना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ मैनपुरी रिश्तेदारी में गमी में जा रही थीं। हादसे के बाद पुलिस ने शव को...

थाना अरांव क्षेत्र में तेज गति से जा रही बाइक से गिरकर एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। थाना लाइनपार के क्षेत्र के आजाद नगर निवासी रत्ना देवी 60 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र अपने बेटे हरीबाबू के साथ मैनपुरी रिश्तेदारी में गमी में जा रही थी। उसके बड़े बेटे के साढू की मां की मृत्यु हो गई थी। मां बेटा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अरांव के समीप तेज गति से जा रही बाइक से अचानक वृद्धा उछलकर गिर पड़ी। हादसे में वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हादसे की जानकारी ली।
पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल लाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।