भू-रैयतों दूसरे दिन भी धरना पर बैठे रहे
केरेडारी में भू-रैयतों ने एनटीपीसी के ऋत्विक कम्पनी के खिलाफ धरना जारी रखा। उन्होंने मांग की है कि मध्य विद्यालय जोरदाग को स्थानांतरित नहीं किया गया, तब तक ओबी डंप का काम बंद रहे। धरने की अध्यक्षता...

केरेडारी, प्रतिनिधि। एनटीपीसी के ऋत्विक कम्पनी के विरोध में चट्टीबारियातू कोल खनन में जोरदाग के सैकड़ो भू-रैयतों ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। साथ ही चट्टी बरियातू कोल माइंस के ओबी डंप करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया है। भू-रैयतों ने कम्पनी से मांग किया है कि मध्य विद्यालय जोरदाग को जब तक स्थानांतरित नही किया जायेगा तब तक विद्यालय के इर्द गिर्द ओबी डंप नही हो। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रमुख सुनीता देवी जबकी संचालन अखिलेश कुमार गौरव ने किया। प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कही कि जबतक हमलोगों की मांगे पूरी नही होगी तबतक ओबी डंप का काम बंद रहेगा। दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन में कोई भी पदाधिकारी नही पंहुचे। धरना प्रदर्शन में मुखिया महेश साव, भु-रैयत प्रेमरंजन पासवान, कालो राम, ब्रजेश राम, चौहान राम, कुलदीप साव, ब्रजेश राम, चौहान राम, कुलदीप साव, सुधीर साव, अनिल मुंडा, यशोदा देवी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।