अल्हागंज में बिजली कटौती से त्राहिमाम
Shahjahnpur News - अल्हागंज में गर्मी और उमस के चलते विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। पहले दिन में बिजली की आपूर्ति बंद थी, लेकिन अब रात में भी कटौती हो रही है। इससे...

अल्हागंज। गर्म हवा व भीषण गर्मी के आगाज के साथ अल्हागंज की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई, विद्युत की बदहाल व्यवस्था से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान है। अभी तक गेंहू की फसल की कटाई की वजह से दिन की विद्युत आपूर्ति बंद चल रही थी रात्रि के समय विद्युत उपभोक्ताओं को आपूर्ति मिल रही थी, जिससे उपभोक्ता कुछ हद तक राहत महसूस कर रहे थे, परंतु हाल के कुछ दिनों से विद्युत उपकेंद्र अल्हागंज की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो रही है। गर्मी व उमस से सबसे बुरा हाल घरों में रह रही महिलाओं व बच्चो का हो रहा है। पिछले कई दिनों से विद्युत की अघोषित कटौती से सभी परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।