नौ संदिग्ध साइबर अपराधी हिरासत में, सात थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी
देवघर में साइबर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान नौ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। उन पर फर्जी कॉल कर बैंकिंग जानकारी चुराने का आरोप है।...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के साइबर थाना की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। साइबर थाना की विशेष टीम ने नगर, जसीडीह, खागा, मोहनपुर, कुंडा, पालोजोरी और मधुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान के दौरान कुल नौ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक साइबर अपराध में संलिप्त हो सकते हैं। इनपर फर्जी कॉल कर लोगों से बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर पैसे की ठगी करने जैसे आरोप हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस का भी सहयोग लिया गया। सभी नौ युवकों को हिरासत में लेकर साइबर थाना लाया गया है, जहां पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। पूछताछ की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। फिलहाल सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों के मोबाइल से साइबर ठगी से संबंधित ट्रांजैक्शन के प्रमाण भी मिले हैं। इसके अलावा उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग ठगी करने में किया जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।