बादल छाए, सुकून भरी हवा ने गर्मी संग उमस से दिलाई राहत
भागलपुर में गर्मी और लू के बाद रविवार को मौसम में राहत मिली। आसमान में बादल छाए रहे और मध्यम पूर्वी हवा से उमस में कमी आई। रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार और मंगलवार को हल्की...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार व शुक्रवार को भीषण गर्मी व शनिवार को चले भीषण लू के बाद रविवार का दिन राहत भरा साबित हुआ। रविवार की सुबह से ही आसमान में छाए बादलों ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं मध्यम पूर्वी हवा ने उमस से बहुत हद तक राहत दिला दी। हालांकि रविवार की पूरी रात दहकी और घर में चल रहे कूलर-पंखे इस गर्म व उमस भरी राहत में बेअसर साबित हुए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार एवं मंगलवार को हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। जिससे दिन में गर्मी से राहत का दौर जारी रहेगा। वहीं रात की गर्मी से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। 6.8 डिसे लुढ़का दिन का पारा तो 2.1 डिसे उछला रात का पारा
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस उछल गया। रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान के बराबर रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 49 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक अधिक होकर 55 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं बीते 24 घंटे में 5.7 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही।
आज और कल होगी हल्की बारिश तो परसों व एक मई को पड़ेगी बौछार
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि समुद्र तल पर एक निम्न दबाव की द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश से होकर बिहार के मध्य भागों से गुजरती हुई उत्तर बांग्लादेश तक सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी पवनों में एक द्रोणिका के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर करीब 77 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 18 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में बना हुआ है। मध्य असम एवं इससे सटे क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार व मंगलवार को जहां पूर्णतया बादल छाए रहेंगे तो वहीं 30 अप्रैल व एक मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में गरज के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। इस दौरान दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी तो वहीं न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। इस दौरान गर्मी से ज्यादा तो उमस परेशान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।