Illegal Land Occupation Attempt at Primary School in Khutar Thwarted by Police and Administration सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा का प्रयास, खिसके कब्जेदार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Land Occupation Attempt at Primary School in Khutar Thwarted by Police and Administration

सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा का प्रयास, खिसके कब्जेदार

Shahjahnpur News - खुटार नंबर एक के प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से ईंट को ट्रैक्टर ट्राली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा का प्रयास, खिसके कब्जेदार

मेन रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय खुटार नंबर एक की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत प्रशासन के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस-प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगवाकर कब्जे की नीयत से लाई गई ईंट को ट्रैक्टर ट्राली में भरवाकर उसे नगर पंचायत कार्यालय भेज दी गई। जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैधु कब्जेदार मौके से खिसक गए। स्कूल के प्रधानाध्यापक रामदयाल तिवारी ने पुलिस को बताया कि, पीएम श्री योजना के अंतर्गत खुटार नंबर एक में प्राथमिक विद्यालय नगर खुटार में स्थित है। उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारी की ओर से स्कूल में कायाकल्प एवं बड़ा गेट लगाने का कार्य प्रस्तावित है। 26 अप्रैल की शाम को नगर का ही एक व्यक्ति अपने अन्य भू माफियाओं के सहयोगियों के साथ स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था। रविवार सुबह को इसकी जानकारी हो पाई तो वह मौके पर पहुंचे। जहां उक्त व्यक्ति से अवैध कब्जा करने का विरोध किया और कारण पूछा। जिस पर उक्त गाली गलौज कर धमकी दी। इसके बाद थाने पहुंच कर प्रधानाध्यापक रामदयाल तिवारी ने उक्त के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रविवार दोपहर करीब दो बजे थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। पुलिस ने प्रधानाचार्य आरडी तिवारी से इस मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। इस बीच नगर पंचायत कर्मचारी अनिल सिंह, विनीत पांडेय के साथ अन्य कर्मी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने नगर पंचायत प्रशासन से जेसीबी मशीन मंगवा ली। पुलिस ने कब्जेदारों की रखी ईंट को जेसीबी मशीन से भरवाकर ट्रैक्टर ट्राली से नगर पंचायत कार्यालय भेज दी गई। स्थानीय पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से कब्जेदार मौके पर नहीं पहुंचे। बताते चलें कि, स्कूल की जमीन पर कुछ कथित भाजपा नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।