tech mahindra announced 15 rupees per share dividend and Q2 Result profit surged 1250 percent 1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड, कंपनी का प्रॉफिट 1250% बढ़ा, फोकस में शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tech mahindra announced 15 rupees per share dividend and Q2 Result profit surged 1250 percent

1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड, कंपनी का प्रॉफिट 1250% बढ़ा, फोकस में शेयर

  • Dividend Stock: टेक महिंद्रा ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। बता दें, कंपनी ने शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। टेक महिंद्रा का प्रॉफिट 1250% बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 11:18 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड, कंपनी का प्रॉफिट 1250% बढ़ा, फोकस में शेयर

Tech Mahindra Q2 Result: आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा ने शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही है। सालाना आधार पर टेक महिंद्रा के नेट प्रॉफिट में 153 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि जुलाई से सितंबर के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 1250 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 493.90 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, टेक महिंद्रा ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

कितना रहा रेवन्यू?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 13,313 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 12,863.90 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 46.81 प्रतिशत और रेवन्यू 2.36 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर से पहले

1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी (Tech Mahindra Dividend)

तिमाही नतीजों के साथ टेक महिंद्रा ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए टेक महिंद्रा ने 1 नवंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी सितंबर तिमाही के दौरान 6653 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। जिसके बाद टेक महिंद्रा के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,54,273 हो गई है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1688 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में टेक महिंद्रा के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, टेक महिंद्रा का 52 वीक हाई 1709 रुपये है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1089 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।