20% टूटकर धड़ाम हुए शराब कंपनी के शेयर, हाईकोर्ट ने खारिज की है कंपनी की याचिका
- तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर 20% टूटकर 293.40 रुपये पर बंद हुए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंपनी की एक याचिका खारिज कर दी है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने कुछ दूसरी कंपनियों के खिलाफ याचिका दायर की थी, जो कि अपने प्रॉडक्ट में उसका ट्रेडमार्क ब्रांड नेम यूज कर रहे हैं।

शराब कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट लुढ़ककर 293.40 रुपये पर बंद हुए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी की याचिका खारिज कर दी थी। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने कुछ दूसरी कंपनियों के खिलाफ याचिका दायर की थी, जो कि अपने प्रॉडक्ट्स में उसके ट्रेडमार्क ब्रांड नेम 'मैन्सन हाउस' और 'सवॉय क्लब' का इस्तेमाल कर रहे हैं। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने अपनी याचिका में कहा था कि हर्मन जैनसेन बेवरेजेज नीदरलैंड बी.वी. और दूसरी कंपनियों ने अपने एल्कोहॉलिक प्रॉडक्ट्स में उसके ट्रेडमार्क नेम का इस्तेमाल किया।
एलाइड ब्लेंडर्स को 'मैन्सन हाउस' नाम से प्रॉडक्ट लाने की इजाजत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को पश्चिम बंगाल में 'मैन्सन हाउस' नाम से प्रॉडक्ट्स लाने की इजाजत भी दे दी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने ऑर्डर पर चार हफ्ते के लिए रोक लगाई है, जिससे तिलकनगर इंडस्ट्रीज को अपील करने के लिए समय मिल सके। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, 'इंटरनल एसेसमेंट के मुताबिक, इससे कंपनी के बिजनेस पर कोई फाइनेंशियल इंपैक्ट नहीं पड़ेगा और कंपनी अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रही है।'
5 साल में 1400% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) के शेयर पिछले 5 साल में 1444 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2020 को 19 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 293.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में शराब कंपनी के शेयरों में 967 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 27.50 रुपये से बढ़कर 293.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 457.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 182.60 रुपये है।
तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) साल 1983 से ही 'मैन्सन हाउस' और 'सवॉय क्लब' ट्रेडमार्क्स के तहत व्हिस्की, जिन और ब्रांडी की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और सेल कर रही है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते समय कंपनी ने अनाउंस किया था कि 'मैन्सन हाउस' ब्रांडी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली और दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांडी है।