आज एक शेयर बन गया तूफान, कल मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने किया था यह ऐलान
- Stock Market Today: कल मार्केट बंद होने के बाद रूट मोबाइल कंपनी ने नोकिया का साथ मिलने का ऐलान किया। इसके बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में रूट मोबाइल के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली।

Stock Market Today: कल बाजार बंद होने के बाद रूट मोबाइल कंपनी ने एक ऐसा ऐलान किया कि आज उसके शेयर तूफान बन गए। नोकिया का साथ मिलने के ऐलान के बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में रूट मोबाइल के शेयर की कीमत में 11% से ज्यादा की तेजी देखी गई। रूट मोबाइल ने ऐलान किया है कि कंपनी, Proximus Global और नेाकिया के साथ मिलकर नेटवर्क APIs (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) पेश करेगी, जो डेवलपर्स को एंटरप्राइज एप्लीकेशन बनाने में मदद करेंगे। इसमें नेटवर्क स्लाइसिंग (जो 5G प्राइवेट नेटवर्क्स के लिए एक अहम टूल है), फ्रॉड प्रोटेक्शन और अन्य सेवाएं शामिल हैं।
11 पर्सेंट उछले रूट मोबाइल के शेयर
इसके ऐलान का असर रूट मोबाइल के शेयरों पर गुरुवार को देखने को मिला। Route Mobile के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर ₹1024.05 पर खुले, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹1002.65 से काफी ऊपर है। इसके कुछ देर बाद ही 1119.90 रुपये के डे हाई पर पहुंच गए। सुबह 10 बजे के करीब ये 7.65 पर्सेंट ऊपर 1079.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
इस सहयोग का मकसद है कि प्रॉक्सिमस ग्लोबल और नोकिया के APIs को एक-दूसरे के मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि अलग-अलग इंडस्ट्री सेगमेंट्स और टेलीकॉम इकोसिस्टम के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
प्रॉक्सिमस ग्लोबल के नेटवर्क APIs को नोकिया के "नेटवर्क ऐज कोड प्लेटफॉर्म और डेवलपर पोर्टल" पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, नोकिया को प्रॉक्सिमस ग्लोबल की टेल्को मार्केट में मौजूदगी का फायदा मिलेगा, जिससे वह अपने CAMARA और 5G APIs को ग्लोबल स्तर पर पेश कर सकेगा।
प्रॉक्सिमस ग्लोबल और नोकिया मिलकर करेंगे काम
प्रॉक्सिमस ग्लोबल और नोकिया मिलकर काम करेंगे ताकि डेवलपर्स को बेहतर टूल्स मिल सकें और नए ऐप्स बनाने में आसानी हो। दोनों कंपनियां अपने-अपने APIs को एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगी। इससे टेक और टेलीकॉम सेक्टर के बीच बेहतर जुड़ाव होगा। यह साझेदारी 5G नेटवर्क, फ्रॉड से बचाव और दूसरी जरूरी सेवाओं को और भी बेहतर बनाएगी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)