4 महीने पहले 35 रुपये पर आया IPO, अब 240 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 593% उछला शेयर का भाव
- ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 4 महीने में ही 35 रुपये से 240 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2023 में आया था। ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर आईपीओ के इश्यू प्राइस 35 रुपये के मुकाबले 593% चढ़ गए हैं।

एक छोटी कंपनी ट्राइडेंट टेकलैब्स ने 4 महीने के भीतर ही कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ 4 महीने पहले 35 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 242.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 35 रुपये के इश्यू प्राइस से 593 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 291.80 रुपये है। वहीं, ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 93.25 रुपये है।
35 रुपये से 240 के ऊपर पहुंचे कंपनी के शेयर
ट्राइडेंट टेकलैब्स लिमिटेड (Trident Techlabs) का आईपीओ 21 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 26 दिसंबर 2023 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 35 रुपये था। ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर 29 दिसंबर 2023 को 98.15 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 103.05 रुपये पर बंद हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 195 पर्सेंट चढ़ गए। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 242.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी के आईपीओ पर लगा था 763 गुना दांव
ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) का आईपीओ टोटल 763.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 1059.43 गुना दांव लगा था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 854.37 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 117.91 गुना दांव लगा था। ट्राइडेंट टेकलैब्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 4000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 140000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। ट्राइडेंट टेकलैब्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 16.03 करोड़ रुपये तक का था।