कंपनी को वीकेंड पर मिला ₹3251 करोड़ का ऑर्डर, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर, 600% तक चढ़ चुका है भाव
- वीए टेक वाबाग के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने एक बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। वीए टेक वाबाग को सऊदी अरब के रियाद में 200 मेगालीटर प्रति दिन इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विकास के लिए $371 मिलियन का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है।

Va Tech Wabag Share: वाटर टेक्नोलॉजी मल्टीनेशनल कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने एक बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। वीए टेक वाबाग को सऊदी अरब के रियाद में 200 मेगालीटर प्रति दिन (एमएलडी) इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (आईएसटीपी) के विकास के लिए $371 मिलियन (लगभग ₹3,251 करोड़) का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शनिवार, 9 फरवरी, 2025 को इसकी जानकारी दी है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1365.90 रुपये पर बंद हुए थे।
क्या है डिटेल
कंपनी इस प्रोजेक्ट में मियाहोना कंपनी, माराफिक और एन.वी. बेसिक्स एस.ए. के साथ सहयोग करेगी। यह सीवेज ट्रीटमेंट सर्विसेज और निवासियों के लिए जीवन की क्वालिटी में सुधार के लिए सऊदी अरब के विजन 2030 का हिस्सा है। WABAG इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंसोर्टियम में प्रौद्योगिकी पार्टनर्स और लीडर के रूप में कार्य करेगा, जो आईएसटीपी के डिजाइन और निर्माण के लिए जिम्मेदार है, जबकि मुतलाक अल-घोवैरी कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी (एमजीसी) ट्रांसमिशन पाइपलाइन और जलाशय निर्माण का काम संभालेगी।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 3% चढ़ा है और एक महीने में 8% तक गिरा है। छह महीने में इसने 10% चढ़ा है और इस साल अब तक 17 पर्सेंट गिरा है। हालांकि, सालभर में यह शेयर 105% तक चढ़ गया। पांच साल में इसमें 600% तक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 594.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 252.68 रुपये है। इसका मार्केट कैप 6,595 करोड़ रुपये है।