NSE में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन हुआ तगड़ा फायदा
- Stock Market News: विलास ट्रांसकोर आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई में 215 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए थे। जबकि कंपनी का प्राइस बैंड 147 रुपये ही था।

Vilas Transcore IPO: विलास ट्रांसकोर आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई में 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 215 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए हैं। कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 220.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 204.25 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया।
27 मई को खुला था IPO
यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 27 मई को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 29 मई तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 139 रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,47,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा।
विलास ट्रांसकोर आईपीओ का साइज 95.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 64.80 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है।
3 दिन में 200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
आईपीओ के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के आखिरी दिन आईपीओ को 204.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था। NII कैटगरी में सबसे अधिक 449.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि दूसरे दिन आईपीओ को 28.13 गुना और पहले दिन 10.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 24 मई को खुला था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 27.12 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, आईपीओ के पहले कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 99.97 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 73.01 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के प्रमोटर्स नीलेश जीतू भाई पटेल और नताशा जीतू भाई पटेल हैं।
इस आईपीओ के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेज नियुक्त किया गया था। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बनाया गया था।