गिरावट भरे मार्केट में आज क्यों उबल रहे पराग मिल्क फूड्स के शेयर
- Parag Milk Foods share: पराग मिल्क फूड्स के शेयर गुरुवार को 9 प्रतिशत से अधिक की उछल गए। इस उबाल के पीछे कंपनी का वह ऐलान है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने कन्वर्टिबल वारंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 161 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग करेगी।

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच पराग मिल्क फूड्स के शेयर गुरुवार को 9 प्रतिशत से अधिक की उछल गए। इस उबाल के पीछे कंपनी का वह ऐलान है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने कन्वर्टिबल वारंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 161 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग करेगी। पराग मिल्क फूड्स के शेयर बीएसई पर 9.56 प्रतिशत चढ़कर 185.00 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। दोपहर 12:00 बजे, पराग मिल्क फूड्स के शेयर 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 180.74 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 161 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी
3 अप्रैल को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में, पराग मिल्क फूड्स ने कर्ज को कम करने और/या कंपनी की वर्किंग कैपिटल/कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों को पूरा करने के लिए कन्वर्टिबल वारंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 161 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
90,00,000 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने को मंजूरी
कंपनी ने 3 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने प्रस्तावित आवंटनकर्ताओं को 90,00,000 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने को मंजूरी दी है, जिन्हें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 90,00,000 इक्विटी शेयरों में बदला जा सकता है। प्रत्येक वारंट की कीमत 179.10 रुपये (169.10 रुपये प्रीमियम सहित) रखी गई है।
बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए 3 मई, 2025 को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) आयोजित करने का भी फैसला किया, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए होगी।
पराग मिल्क फूड्स शेयर प्राइस ट्रेंड
पराग मिल्क फूड्स के शेयर ने पिछले एक महीने में 28 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की है, लेकिन यह स्टॉक साल-दर-साल आधार पर 3.5 प्रतिशत नीचे है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने पिछले एक साल में 15 प्रतिशत की गिरावट दिखाई है।
हालांकि, लंबी अवधि में पराग मिल्क फूड्स के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने दो साल में 135 प्रतिशत और पांच साल में 180 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)