आधे रेट पर मिल रहे ये मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक, आपके पोर्टफोलियो के लिए कौन बेहतर
- Multibagger Railway Stocks: प्राइवेट सेक्टर के रेलवे स्टॉक्स जैसे इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन(IRFC), रेलटेल और रेल विकास निगम (RVNL), हाल ही में अपने हाई लेवल से काफी गिरावट देख चुके हैं।

Multibagger Railway Stocks: प्राइवेट सेक्टर के रेलवे स्टॉक्स जैसे इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन(IRFC), रेलटेल और रेल विकास निगम (RVNL), हाल ही में अपने हाई लेवल से काफी गिरावट देख चुके हैं। पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे थे, लेकिन अब इनमें भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। कुछ स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से 50% तक गिर चुके हैं।
IRFC का शेयर प्राइस अपने 52-वीक हाई से 46% नीचे आया है। वही, रेलटेल का शेयर प्राइस अपने चरम स्तर से 52% गिरा है। जबकि, मल्टीबैगर आरवीएनएल भी अपने 52-वीक हाई से 47% नीचे है।
रेलवे स्टॉक्स में गिरावट का कारण
केंद्रीय बजट में रेलवे सेक्टर के लिए कोई बड़े सुधारों की घोषणा नहीं हुई, जिसकी मार्केट को उम्मीद थी। सरकार ने रेलवे के लिए ₹2.52 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर (capex) रखा, जो पिछले साल के बराबर है। कोटक इंटीट्युशनल इक्विटिज का मानना है कि हाई-स्पीड रेल नेटवर्क जैसे रेलवे प्रोजेक्ट्स में तेजी नहीं आएगी। साथ ही, रेलवे स्टॉक्स के वैल्यूएशन बहुत ऊंचे हैं, जो असंभव लगता है क्योंकि इतनी तेजी से रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ होना मुश्किल है।
IRFC vs RailTel vs RVNL: कौन सा रेलवे स्टॉक खरीदें?
एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रखती है, तो IRFC, RailTel और RVNL सभी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।
1. IRFC: सबसे सुरक्षित विकल्प
मेहता इक्विटिज के प्रशांत तापसे के अनुसार, IRFC कंजर्वेटिव इन्वेस्टर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि, यह भारतीय रेलवे की फाइनेंसिंग कंपनी है, जिसका बिजनेस मॉडल कम रिस्क वाला है। इसे सरकार का पूरा सपोर्ट मिलता है और यह हेल्दी डिविडेंड भी देती है।
लॉन्ग-टर्म टार्गेट: 12 महीने में ₹170-180 तक जा सकता है।
2. RVNL: अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल
आरवीएनएल रेलवे मॉडर्नाइजेशन (ट्रैक लेयरिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, स्टेशन अपग्रेड) में अहम भूमिका निभाता है। इसका ऑर्डर बुक मजबूत है और सरकार के सपोर्ट से इसे लॉन्ग टर्म में फायदा होगा।
लॉन्ग-टर्म टार्गेट: 12 महीने में ₹420-450 तक जा सकता है।
सुझाव: अगर आप बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, तो आईआरएफसी और आरवीएनएल दोनों में निवेश कर सकते हैं।
टेक्निकल विश्लेषण एनॉलिसिस
मोतीलाल ओसवाल के रुचित जैन के अनुसार आईआरएफसी में तेजी की संभावना है। सपोर्ट ₹115 पर है, और अगर यह टिका रहता है, तो ₹140 (200-DMA) तक जा सकता है। वहीं, रेलटेल और आरवीएनल साइडवेज ट्रेंड में हैं । कोई बड़ी तेजी या गिरावट नहीं है।
आईआरएफसी का टेक्निकल व्यू: लाइव मिंट के मुताबिक चॉइस ब्रोकिंग ने आईआरएफसी सपोर्ट ₹120-125 का दिया है। फर्म का कहना है कि अगर यह ₹130 के ऊपर टिकता है, तो ₹145-155 तक जा सकता है। RSI (50.04) न्यूट्रल है, लेकिन अगर ऊपर जाता है तो तेजी आ सकती है।
RailTel का टेक्निकल व्यू: इसके बारे में फर्म ने कहा है कि कमजोर ट्रेंड, सभी EMAs (20, 50, 200-DMA) के नीचे ट्रेडिंग कर रहा है। रजिस्टेंस ₹310-315 है और अगर इसके ऊपर जाता है, तो रिकवरी हो सकती है। सपोर्ट लेवल ₹290 है और अगर यह टूटता है, तो और गिरावट आ सकती है।
आरवीएनएल का टेक्निकल व्यू: आरवीएनएल का रजिस्टेंस ₹355-360 है। अगर इसके ऊपर जाता है, तो तेजी आ सकती है। सपोर्ट ₹340 पर है और अगर यह टूटता है, तो और गिरावट होगी।
कौन सा खरीदें
शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए आईआरएफसी को ₹120-125 के सपोर्ट पर खरीद सकते हैं, स्टॉप-लॉस ₹120 और टार्गेट 145-155 रुपये। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए आईआरएफसी और RVNL का कॉम्बिनेशन बेहतर हो सकता है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स, जैसे लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट के अंशुल जैन का मानना है कि रेलवे स्टॉक्स पर अभी भी बियरिश (गिरावट) ट्रेंड है, इसलिए सावधानी बरतें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।