Milk Price Hike 4 Rupees Per Litre from 1st April Karnataka महंगाई का झटका! एक अप्रैल से यहां चार रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा दूध, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Milk Price Hike 4 Rupees Per Litre from 1st April Karnataka

महंगाई का झटका! एक अप्रैल से यहां चार रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा दूध

  • दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराए के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है। इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 27 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
महंगाई का झटका! एक अप्रैल से यहां चार रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा दूध

कर्नाटक की जनता को महंगाई का झटका लगा है। राज्य में एक अप्रैल से दूध की कीमतें चार रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। राज्य के सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि दूध संघों और किसानों के दबाव के कारण कीमतों में वृद्धि की गई है।

राजन्ना ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''कीमतें बढ़ाने का फैसला दूग्ध महासंघ ने लिया है। वे प्रति लीटर पांच रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, सरकार ने इस पर सहमति जताई और एक अप्रैल से चार रुपये की वृद्धि का फैसला किया। बढ़ाए गए पूरे चार रुपये किसानों को मिलने चाहिए...।''

दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराए के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है। इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था। केएमएफ अपने डेरी उत्पादों का विपणन 'नंदिनी' ब्रांड के तहत करता है।

राज्य में दूध की कीमतों में वृद्धि पर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के चेयरमैन भीमा नाइक ने कहा, "हम कर्नाटक में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम कीमत पर दूध बेच रहे थे। केएमएफ हर दिन 86 लाख से 1 करोड़ लीटर दूध खरीदता है। 1 लीटर दूध 42 रुपये में बिकता है। गुजरात में यह 53 रुपये, आंध्र और तेलंगाना में 58 रुपये, दिल्ली और महाराष्ट्र में 56 रुपये और केरल में 54 रुपये है... इसलिए दूध उत्पादक किसान बहुत परेशानी में हैं। यह फैसला किसानों के हित में लिया गया है। ये 4 रुपये किसानों के पास जा रहे हैं।"

केएमएफ ने पिछले साल भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति पैकेट की बढ़ोतरी की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 मिलीलीटर की वृद्धि की थी। केएमएफ का कहना है कि वर्ष 2024 में मूल्य वृद्धि कोई बढ़ोतरी नहीं थी, क्योंकि आपूर्ति की जाने वाली दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी।

मौजूदा समय में 1,050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) की कीमत 44 रुपये है।