why did the domestic share market shake on the second day of trump s tariff what will happen next ट्रंप के टैरिफ के दूसरे दिन क्यों आया घरेलू मार्केट में भूचाल, अब आगे क्या होगा हाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why did the domestic share market shake on the second day of trump s tariff what will happen next

ट्रंप के टैरिफ के दूसरे दिन क्यों आया घरेलू मार्केट में भूचाल, अब आगे क्या होगा हाल

  • Share Market Updates: गुरुवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई थी, लेकिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ के दूसरे दिन क्यों आया घरेलू मार्केट में भूचाल, अब आगे क्या होगा हाल

Share Market Updates: गुरुवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई थी, लेकिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिरकर 75,435 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 1% से अधिक टूटकर 22,921 के स्तर पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3% तक की गिरावट दर्ज की गई।

लाइव मिंट के मुताबिक मार्केट कैप एक ही सत्र में ₹8 लाख करोड़ से अधिक घटकर ₹405 लाख करोड़ रह गई। ट्रंप की टैरिफ नीति, वैश्विक आर्थिक चिंताओं और कंपनियों के नतीजों की अनिश्चितता के कारण बाजार में तेज गिरावट आई है। अगले कुछ दिनों में बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और कॉर्पोरेट नतीजों पर निर्भर करेगी।

आज बाजार गिरने के प्रमुख कारण

1. ट्रंप के नए टैरिफ की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल आयात पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ "अभूतपूर्व स्तर" पर होंगे, जिससे भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के फार्मा टैरिफ लगाने के बयान के बाद शेयरों में भारी गिरावट

2. वैश्विक बाजारों में मंदी

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट (नैस्डैक: -5.97%, एसएंडपी 500: -4.84%) का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई 3% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2% गिरा।

3. टैरिफ के असर की चिंता

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा, जिसका असर भारत पर भी पड़ सकता है। जीयोजित फाइनेंशियल के वी.के. विजयकुमार ने कहा, "यह ट्रेड वॉर का संकेत है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ेगी।"

ये भी पढ़ें:वॉल स्ट्रीट में भूचाल के बाद दलाल स्ट्रीट भी लाल, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का

4. कंपनियों के नतीजों पर नजर

अगले हफ्ते TCS समेत कई कंपनियों के नतीजे आने हैं। अगर नतीजे कमजोर रहे, तो बाजार में और गिरावट आ सकती है।

5. महंगाई और ब्याज दरों का खतरा

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है, जिससे फेड रेट कट की उम्मीदें कम हो गई हैं। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि अब 2024 में रेट कट की संभावना नहीं है, जिससे विदेशी निवेशकों पर दबाव बढ़ सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।