₹27 पर जा सकता है यह शेयर, आज खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- हफ्तेभर में देगा मुनाफा
- YES Bank share: फाइनेंशियल ईयर के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। यस बैंक के शेयर सोमवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 24.39 रुपये के भाव तक पहुंच गए।

YES Bank share: फाइनेंशियल ईयर के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। यस बैंक के शेयर सोमवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 24.39 रुपये के भाव तक पहुंच गए। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई है जब बैंक को सुरक्षा रसीद पोर्टफोलियो में सिंगल ट्रस्ट से 366 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा, बैंक ने कहा कि उसे आयकर (आई-टी) विभाग से डिमांड नोटिस भी मिला है। बता दें कि यस बैंक के शेयर गुरुवार को 23.20 रुपये पर बंद हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में यस बैंक के शेयरों ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया।
क्या कहा यस बैंक ने
बीते शनिवार को यस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा-यह मामला 17 दिसंबर, 2022 को जेसी फ्लावर एआरसी को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री से संबंधित है। इस संबंध में बैंक सूचित करना चाहता है कि उसे सुरक्षा रसीदों में एक ट्रस्ट से 366 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक अलग फाइलिंग में यस बैंक ने कहा कि उसे नेशनल फेसलेस असेसमेंट यूनिट, आयकर विभाग से 112.81 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। हालांकि यस बैंक ने यह भी कहा कि मुआवजे, जुर्माने आदि के कारण वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ब्रोकरेज ने क्या कहा
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के गणेश डोंगरे ने कहा-हमने यस बैंक में 23 रुपये के आसपास फ्रेश ब्रेकआउट देखा है। हाल ही शेयर में 19 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीद रेटिंग दी है। आने वाले हफ्तों में शेयर 27 रुपये तक जा सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर पर 18 रुपये का स्टॉप लॉस है।