Top Performer Gulshan Kumar Achieves 93 66 in Board Exams at Veerendra Singh Shakuntala Devi College 90 फीसदी रहा परिणाम, गुलशन और सीता अव्वल, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTop Performer Gulshan Kumar Achieves 93 66 in Board Exams at Veerendra Singh Shakuntala Devi College

90 फीसदी रहा परिणाम, गुलशन और सीता अव्वल

Sitapur News - वीरेंद्र सिंह शकुंतला देवी इंटर कालेज का बोर्ड परीक्षाफल 90 फीसदी रहा। हाईस्कूल के छात्र गुलशन कुमार ने 93.66 फीसदी अंक प्राप्त कर इलाके में अव्वल स्थान हासिल किया। अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 27 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
90 फीसदी रहा परिणाम, गुलशन और सीता अव्वल

तंबौर, संवाददाता। वीरेंद्र सिंह शकुंतला देवी इंटर कालेज का बोर्ड परीक्षाफल 90 फीसदी रहा। यहां के हाईस्कूल के छात्र गुलशन कुमार 93.66 फीसदी अंक प्राप्त कर इलाके में अव्वल रहे। इन्हें 562 अंक मिले। जिसमें गणित में 100 अंक प्राप्त किए। इस विद्यालय के चंद्रमोहन ने 86.5 और कुमकुम गुप्ता ने 85.33 फीसदी अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि इसी प्रकार इंटर में सीता गुप्ता ने 82.40, शकुंतला देवी ने 79.60 और आयुष दीक्षित ने 79 फीसदी अंक प्राप्त किए। कालेज के कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 91 प्रतिशत और इंटर में 90 फीसदी छात्र पास हुए है। इंटर में 630 में से 567 और हाईस्कूल में 430 में से 392 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। गुलशन कुमार सहित अन्य मेधावियों को कॉलेज के ज्ञानेंद्र वर्मा, अफजाल हुसैन, तेज प्रताप, सुनील सिंह आदि शिक्षकों ने बधाई दी है। हाईस्कूल में क्षेत्र में अव्वल हुए गुलशन रोजाना करीब तीन किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल आते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।